नगर पालिका परिषद के प्रांगण में दुर्गा पूजा व रामलीला समितियों की हुई बैठक
अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु द्वारा नगर में दुर्गा पूजा के पंडालो पर दिया जाएगा जनरेटर व डस्टबिन
*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*
बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के प्रांगण में अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा दुर्गा पूजा व रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों तथा नगर के दुर्गा पूजा समितियों की बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज बिहारी शुक्ला ने की। आये हुए अतिथियों राजकुमार श्रीवास्तव एडवोकेट,कुसुम चौहान पूर्व चैयरमैन,एसडीएम सदर संजीव कुमार यादव,अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य,कृष्ण गोपाल
गुप्ता,रामनरेश त्रिपाठी,संजय शर्मा,अजय श्रीवास्तव,सोनू गिरि,संजय मिश्रा का नगर पालिका अध्यक्ष ने माला पहनाकर अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। तथा विभिन्न पंडालो से आए हुए पदाधिकरियो का सभी सभासदों ने अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। बैठक के दौरान नवरात्रि में दुर्गा पूजा के दौरान विभिन्न पंडालों के पदाधिकारियों की समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। बैठक के दौरान नगर में सीवर का कार्य होने से क्षतिग्रस्त हुई सड़को को सही कराने,बिजली के लटक रहे तारों को दुरुस्त कराने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए। तथा नगर को साफ- सफाई आदि को लेकर योजना बनाई गई। अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने प्रकाश डालते हुए बताया कि आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर की यह परंपरा रही है कि सभी धर्मों के पर्व से पूर्व संम्बंधित कमेटियों के पदाधिकारियो एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की साथ बैठक कर कार्य योजना बनाई जाती है सभी पर्व में विशेष सफाई चुने छिड़काव पथ प्रकाश पेयजल आपूर्ति छोटे-छोटे निर्माण कार्य की जाएगी। बैठक में आए हुए पदाधिकारियों से सुझाव मांगे गये। दुर्गा पूजा पर्व प्रारम्भ होने से दशहरा पर्व तक सभी प्रतिमा स्थल के आसपास तथा बिजलीपुर मंदिर के प्रांगण की सफाई तथा चूने का छिड़काव कराया जाएगा। धीरु सिंह ने कहा कि बलरामपुर नगर के सभी दुर्गा पूजा के पंडालो पर जनरेटर की सुविधा व डस्टबिन दिया जाएगा। मंच का संचालन डॉ तुलसीश दुबे ने किया। बैठक के दौरान डीपी सिंह बैह,सभासद नंद लाल तिवारी,राघवेंद्र कांत सिंह मंटू,संदीप मिश्रा,आनंद किशोर गुप्ता चिंटू,सिद्धार्थ साहू,शुभम चौधरी,सुशील कुमार साहू,विनोद गिरि,अक्षय शुक्ला,मनीष तिवारी,राजेश कुमार कश्यप रामू मनोज यादव,शुभेन्द्र मिश्र,शिवम मिश्रा,अंकित त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।