फैज़-ए-आम इंटर कॉलेज के वार्षिक खेल कूद का भव्य आयोजन,डी ए वी ग्राउंड फूलबाग में हुआ सम्पन्न*


सुहैल आफताब,समय व्यूज

कानपुर।फैज़-ए-आम इंटर कॉलेज के वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह डी ए वी ग्राउंड फूलबाग में आयोजित हुआ। पांच दिनों तक चले इस आयोजन का फाइनल मैच सिद्दीक हाउस और हसरत मोहनी हाउस के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर सिद्दीक हाउस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। जवाब में हसरत मोहनी हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच जीत लिया।

विजेता टीम हसरत मोहनी हाउस को फैज-ए-आम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री मोइन उल इस्लाम ने विजेता ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “पांच दिनों तक चले खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों का उत्साह बढ़ा है और लगातार छात्रों की प्रतिभा को निखारा जा रहा है ताकि जीवन के हर पहलू का सर्वांगीण विकास हो।”आदरणीय प्रधानाचार्य ने सभी खिलाड़ियों की खेल भावना की सराहना करते हुए भविष्य में उनसे और अच्छे प्रदर्शन की कामना भी की।
मैन ऑफ द मैच मोहम्मद हमजा हसरत मोहनी हाउस के रहे मैन ऑफ द सीरीज रहमत अली (कप्तान, हसरत मोहनी हाउस) रहे।
गेम्स इंचार्ज श्री अहमद ने सभी का आभार जताया। हसरत मोहनी हाउस के मैनेजर श्री अज़हर सिद्दीकी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया, और हसरत मोहनी के कोच श्री नुसरत जी ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई।
इस अवसर पर फैसल सर, अदील सर, इकबाल सर, रुआब सर, ज़ुबैर सर, अहमद सर, शमीम फारूकी, ज़ुल्फिकार, ज़ाहिद सर, ईनाम उर रहमान सर, अलीम सर, सादिक सर, नुसरत सर आदि उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहे। डी ए वी ग्राउंड पर तमाम दर्शक गण पूरे समय उपस्थित रहे और इस रोमांचक मैच का भरपूर आनंद लिया।





