कम्पोजिट विद्यालय बिशमभरपुर श्रीदत्तगंज बलरामपुर में 174 विद्यार्थियों ने क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया
*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*
*बलरामपुर* कम्पोजिट विद्यालय बिशमभरपुर श्रीदत्तगंज बलरामपुर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज के कुल 57 उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवम 1 कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कुल174 विद्यार्थियों ने क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
जिसमें से 5 विद्यार्थी जिला स्तर पर होने वाले क्विज प्रतियोगिता एवम 5 विद्यार्थी मॉडल निर्माण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु चयनित हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार सतपाल उतरौला,राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य,डाइट मेंटर सपना अवस्थी मैम, एवम रमेश चंद्र मौर्य खंड शिक्षा अधिकारी श्रीदत्तगंज की गरिमामई उपस्थिति रही।
शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज के समस्त ARP एवम वरिष्ठ प्रधानाध्यापक शिवकुमार सोनी, वेद प्रकाश पांडेय सहित अनेक शिक्षकों की गरिमामई उपस्थिति रही।
संवाददाता हकीम आजाद