बलरामपुर में अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्राली दो की मौत एक गंभीर: तुलसीपुर से सरिया लेकर जा रहे थे फैजाबाद बेल्हा के पास हादसा,सभी वैशाली बिहार के रहने वाले
*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*
बलरामपुर में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली से कंस्ट्रक्शन का सामान लेकर तुलसीपुर से फैजाबाद जा रहे थे तभी बेल्हा के पास ढाबे के समीप ट्रैक्टर ट्राली खाई में पलट गई ।
घटना बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर बेल्हा मार्ग ढाबा के पास कंस्ट्रक्शन का सामान लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली खाई में पलट गई है। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सभी लोग जिला वैशाली बिहार के रहने वाले है। तीनों लोग ट्रैक्टर ट्राली में कंस्ट्रक्शन का सामान लेकर तुलसीपुर से फैजाबाद जा रहे थे तभी बेल्हा मार्ग ढाबा के समीप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली खाई में पलट गई। जिसमें दो की मौत हो गई और एक युवक घायल हुआ है जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों के सहयोग से दोनों युवकों को ट्रैक्टर ट्राली के नीचे से बाहर निकाला है।घटना में घायल का नाम मोहन माझी पुत्र रामकुमार माझी जिला वैशाली बिहार के रहने वाले है और एक मृतक देवरी माझी यह भी बिहार का रहने वाला है और दूसरे मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतकों केशव को कब्जे में ले लिया है।
संवाददाता हकीम आजाद