Thursday, December 12, 2024
Homeअपना शहरनाराज अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन की अगुवाई में एडीएम प्रदीप कुमार से...

नाराज अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन की अगुवाई में एडीएम प्रदीप कुमार से मिलकर घूस मांगने के आरोपी सभासद पति ऐमन रिजवी के गिरफ्तारी की मांग की। *समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*

नाराज अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन की अगुवाई में एडीएम प्रदीप कुमार से मिलकर घूस मांगने के आरोपी सभासद पति ऐमन रिजवी के गिरफ्तारी की मांग की।

*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*

उतरौला (बलरामपुर) अधिकारियों के नाम पर घूस मांगने वाले सभासद पति द्वारा अधिवक्ता के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन की अगुवाई में एडीएम प्रदीप कुमार से मिलकर घूस मांगने के आरोपी सभासद पति ऐमन रिजवी के गिरफ्तारी की मांग की है । बार संघ को दिए गए लिखित सूचना में पीड़ित अधिवक्ता आशीष कसौधन ने बताया कि घूस मांगने के आरोपी सभासद पति ऐमन रिजवी द्वारा गुरुवार की रात में उतरौला विकास समिति के नाम से संचालित एक व्हाट्सएप ग्रुप में मेरे बारे में अपमानजनक व असहनीय टिप्पणी करके एक रिकॉर्डडेड ऑडियो भेजा गया । जिसमें मेरे विधि व्यवसाय पर भी आपत्तिजनक व अपमानित करने वाली टिप्पणी की गई है। बार संघ को सूचना मिलने पर नाराज अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष प्रहलाद यादव के अगुवाई में एडीएम प्रदीप कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने एडीएम से पूर्व में तहसीलदार द्वारा दर्ज करायें गए मुकदमे में आरोपी ऐमन रिजवी के गिरफ्तारी की मांग की गई। मांग है कि यदि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह इसी तरह का ऑडियो वीडियो वायरल करके तहसील की शांति व्यवस्था को बिगाड़ सकता है। वकीलों ने चेतावनी दी है कि यह आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो अधिवक्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे । एडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि जांच सी ओ राघवेन्द्र सिंह दिया गया जांच कर कार्यवाही की जायेगी इस मौके पर अमित श्रीवास्तव महामंत्री,मार्कण्डेय मिश्रा,राजन श्रीवास्तव,अखिलेश सिंह,राम सिंह,अखिल श्रीवास्तव,विनीश गुप्ता,दीपक गुप्ता,सर्वेश जयसवाल, सुमित श्रीवास्तव,बृजेश वर्मा, निजामुद्दीन अंसारी,शहबाज फजल खान,प्रवेश गुप्ता,मौजूद रहे/


संवाददाता हकीम आजाद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments