Thursday, December 12, 2024
Homeअपना शहर*हामिद हॉस्पिटल में वेरीकोज वेंस का निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का...

*हामिद हॉस्पिटल में वेरीकोज वेंस का निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन।* सुहैल आफताब,समय व्यूज।

*हामिद हॉस्पिटल में वेरीकोज वेंस का निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन।*


सुहैल आफताब,समय व्यूज।


दिनांक 08 दिसंबर,रविवार को हामिद हॉस्पिटल,कानपुर में अपोलो मेडिक्स लखनऊ द्वारा वेरीकोज वेन्स के निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 100 से अधिक मरीजों का परीक्षण हुआ एवं परामर्श दिया गया। इस कैंप में अपोलो मेडिक्स लखनऊ के विशेषज्ञ इंटरवेशनल रेडिओलॉजिस्ट डॉ. अर्पित टाँक ने वेरीकोज वेन्स के मरीजों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया। हामिद हॉस्पिटल की ओर से डॉ. मुबारक अली, डॉ. चांद और डॉ. हकीमुल्ला खान ने सहयोग किया।
शिविर का सफल संचालन मैनेजर श्री अनुराग द्विवेदी और श्री शिरीष शुक्ला के माध्यम से किया गया। डॉ. अर्पित टॉक ने बताया कि वेरीकोज वेन्स एक गंभीर समस्या है, जिसके मुख्य लक्षण है:
पैरों की नसों का फूलना पैरों में अल्सर और घाव बनना,पैरों के निचले हिस्से का रंग बदलना, पैरों में लगातार दर्द रहना,इसके साथ ही,अपोलो मेडिक्स लखनऊ में इन मरीजों का इलाज मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से करवाने की सुविधा भी उपलब्ध है। यह सुविधा आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को उचित और उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा प्रदान करने में सहायक होगी। इस तरह का निःशुल्क कैंप प्रत्येक माह अपोलो लखनऊ की तरफ से हामिद हॉस्पिटल में लगाया जायेगा।अपोलो मेडिक्स लखनऊ ने इस पहल के माध्यम से मरीजों को वैरीकोज वेन्स के इलाज और जागरुकता के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments