पतारा में न्यू पाल ढाबा एवं मां इंटरप्राइजेज का पूर्व सांसद राजारामपाल ने फीता काटकर किया शुभारंभ
समय व्यूज सुरेंद्र शर्मा
कानपुर _पतारा में न्यू पाल ढाबा एवं मां इंटरप्राइजेज का पूर्व सांसद राजाराम पाल ने फीता काटकर किया शुभारंभ आपको बताते चलें कानपुर के पतारा में बरनाव मोड़ के पास 15,12,2024 दिन रविवार को न्यू पाल ढाबा एवं मां इंटरप्राइजेज का भव्य शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रहे राजा रामपाल पूर्व सांसद जी के शुभ हाथों से फीता काटकर किया गया वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से रहे डॉक्टर कमलेश यादव , आर एन सिंह, डॉक्टर इंद्रदेव,अग्रिम पाल, सुरेश पाल, महेंद्र पाल ,अजय कुमार ,कुंजीलाल,उदय भान, सुरेश सेंगर ग्राम प्रधान बरनाव, अयोध्या प्रसाद, विनोद शुक्ला, आर एस तिवारी, बलवंत सिंह मौर्य आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे वही ढाबा संचालक अरविंद पाल एवं , वीरेंद्र पाल, प्रदीप पाल, शिव भजन पाल ग्राम प्रधान पतारा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया वही ढाबा संचालक अरविंद पाल ने बताया कि हमारे ढाबे में शुद्ध एवं ताजा भोजन मिलेगा और साफ सफाई का काफी ख्याल रखा गया है सभी व्यंजन उचित रेट पर मिलेंगे एवं ग्राहकों के लिए बैठने के लिए उचित व्यवस्था है जिससे ग्राहकों को कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े