*AURA ट्रस्ट द्वारा झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में दान वितरण कार्यक्रम आयोजित*
सुहैल आफताब,समय व्यूज।
शताब्दी फेस 2 की झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में रहने वाले कूड़ा बीनने वाले परिवारों के लिए एक निःशुल्क दान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सर्दियों के कपड़े, जूते, स्वेटर, और खाने-पीने का सामान वितरित किया गया। यह पहल AURA Trust की संस्थापक डॉ. अमरीन फातिमा के नेतृत्व में आयोजित की गई।इस अवसर पर बलरामपुर कोऑर्डिनेटर डॉ. आसिफ सईद,जॉइंट सेक्रेटरी सौम्या बाजपेई ,एडवोकेट बृजेंद्र दुबे, तनवीर फातिमा, और संस्था के कानपुर को ऑर्डिनेटर एडवोकेट कमर आलम समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा और इसका उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों की मदद करना और सर्दियों में उन्हें राहत प्रदान करना था।
डॉ. अमरीन फातिमा ने इस अवसर पर दयालुता के महत्व पर जोर देते हुए कहा, दयालुता वह गुण है जो इंसानियत को ज़िंदा रखता है। किसी भी ज़रूरत मंद की मदद के लिए आपको अमीर होने की आवश्यकता नहीं है, बस दयालु हृदय और सहयोग की भावना होनी चाहिए।उन्होंने लोगों को इस नेक कार्य में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया और जो भी इसमें जुड़ना चाहता है, वह उनसे संपर्क कर सकता है।डॉ. अमरीन फातिमा का संपर्क नंबर 88966 30823 है।AURA Trust का यह प्रयास समाज में जागरूकता और परोपकार की भावना को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आइए, हम भी इस मुहिम में शामिल हों और जरूरतमंदों की मदद कर उनके जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करें।