Wednesday, February 5, 2025
Homeअपना शहरअलंकृत जनकल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में बिदखुरी में नि: शुल्क नेत्र...

अलंकृत जनकल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में बिदखुरी में नि: शुल्क नेत्र शिविर का लगाया गया कैंप व गरीबों को वितरित किए गए कंबल समय व्यूज प्रदीप कुमार वर्मा

अलंकृत जनकल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में बिदखुरी में नि: शुल्क नेत्र शिविर का लगाया गया कैंप व गरीबों को वितरित किए गए कंबल

समय व्यूज प्रदीप कुमार वर्मा

पुखरायां _ अलंकृत जनकल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में बिदखुरी में नि: शुल्क नेत्र शिविर का लगाया गया कैंप व गरीबों को वितरित किए गए कंबल आपको बताते चलें मलासा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बिदखुरी के प्राथमिक विद्यालय में अलंकृत जनकल्याण सेवा समिति के द्वारा श्री द्वारिकाधीश नेत्र चिकित्सालय आवास विकास कल्याणपुर के सहयोग से नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। तथा गरीबों को कम्बल भी वितरित किए गए। ग्राम

बिक्री के प्राथमिक विद्यालय में रविवार को अलंकृत जनकल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष वंदना सचान व सचिव महेंद्र पाल के नेतृत्व में निशुल्क नेत्र शिविर तथाकम्बल वितरण का आयोजन किया गया। नेत्र शिविर का उद्घाटन अलंकृत जन कल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष वंदना सचान वी ग्राम प्रधान विमल सचान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। समिति के सचिव महेन्द्र पाल ने शिविर में आए सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके व अंगवस्त्र पहनाकर

जोरदार तरीके से सभी का स्वागत किया । इस दौरान 55 पंजीकृत मरीजों में से 15 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। आयोजित नेत्र शिविर में क्षेत्र के कोने-कोने से आए मरीजों ने अपना परीक्षण कराया। अलंकृत जनकल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष वंदना सचान ने कहा की आंख व्यक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण अंग है इसकी हिफाजत करना हम सभी का फर्ज है। ग्राम प्रधान विमल सचान ने कहा की नेत्र मरीजों के लिए शिविर दीपक जलाने जैसा कार्य है । शिक्षक आलोक श्रीवास्तव ने कहा की मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं है हम सभी को असहाय और दीन दुखियों की सेवा करना चाहिए। इस मौके पर डा. अंकुर बाजपेई, डा. दिनेश त्रिपाठी, डा. शिवम, योगेश शुक्ला ग्राम प्रधान रनिया, रजनीश सक्सेना नोडल शिक्षक, आलोक श्रीवास्तव शिक्षक, सुरेंद्र बाबू विश्वकर्मा शिक्षक, रजत कुमार (लेखपाल), मीना दीक्षित मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा, धमेंद्र सचान (बाला जी टेंट व लाइट हाउस) आदि लोग उपस्थिति थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments