Wednesday, February 5, 2025
Homeअपना शहर*नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन। ...

*नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन। केटीएल और AURA Trust की संयुक्त पहल से 100 से अधिक लोगों को लाभ*। सुहैल आफ़ताब,समय व्यूज।

*नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन। केटीएल और AURA Trust की संयुक्त पहल से 100 से अधिक लोगों को लाभ*।


सुहैल आफ़ताब,समय व्यूज।


कानपुर,दिनांक 28 दिसंबर 24 को के टी एल वर्कशॉप चुन्नीगंज में स्वर्गीय मधुर अग्रवाल की जन्म तिथि की स्मृति में जो कि 1 जनवरी है , केटीएल (KTL) की डायरेक्टर मेघना मानसिंह और AURA Trust की संस्थापक डॉ. अमरीन फातिमा के नेतृत्व में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इसका उद्देश्य आम जनता और वर्किंग टीम के स्वास्थ्य की देखभाल के साथ-साथ स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना था।
इस कार्यक्रम में कई प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की गईं जैसे शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच, आंखों की जांच,न्यूट्रीशन और डाइट काउंसलिंग,मनो सामाजिक स्वास्थ्य परामर्श, कंसल्टेशन और मुफ्त दवाइयां भी दी गईं। डॉ. अमरीन फातिमा ने कहा, स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है। इस तरह के शिविर न केवल आम जनता बल्कि कार्यरत कर्मचारियों और स्टाफ के स्वास्थ्य सुधार में भी सहायक होते हैं।शिविर में कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,जिनमें मुख्य रूप से प्रशांत मानसिंह,डायरेक्टर,के टी एल,महेंद्र कुमार अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर,जाकिर हुसैन खान, गवर्नमेंट एडवाइजर भी शामिल रहे।इनके साथ, AURA Trust की विशेषज्ञ टीम ने भी अपनी सेवाएं दीं। डॉ. राकेश निगम,सौम्या बाजपेई,रुचि सिंह,प्रियंका कंचन,तरन्नुम,कुणाल कुमार (नारायण डायग्नोस्टिक) प्रशांत मानसिंह और महेंद्र कुमार अग्रवाल ने इस पहल की ख़ूब सराहना की और इसे नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।मेघा मानसिंह ने कहा, इस तरह के स्वास्थ्य शिविर से रोगों की प्रारंभिक पहचान संभव होती है और लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाया जा सकता है।इस आयोजन ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाते हुए लोगों की मानसिकता को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित किया। AURA Trust और KTL की इस पहल ने एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है कि किस प्रकार संगठनअपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments