Tuesday, February 4, 2025
Homeअपना शहरनवागंतुक जिलाधिकारी महोदय ने लिया चार्ज - प्रशासनिक अधिकारियों ने...

नवागंतुक जिलाधिकारी महोदय ने लिया चार्ज – प्रशासनिक अधिकारियों ने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह का किया जोरदार स्वागत समय व्यूज/अरुण जोशी

नवागंतुक जिलाधिकारी महोदय ने लिया चार्ज

– प्रशासनिक अधिकारियों ने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह का किया जोरदार स्वागत

समय व्यूज/अरुण जोशी


कानपुर। नवागंतुक जिलाधिकारी महोदय जितेंद्र कुमार सिंह का कानपुर कोषागार कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात कानपुर कोषागार कार्यालय में चार्ज संभालते हुए कानपुर महानगर वासियों का सर्वप्रथम अभिवादन किया। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि कानपुर महानगर वासियों के सहयोग से शासन की नीतियों को प्राथमिकता पर पारदर्शिता से सिंसेरिटी से ट्रांसपेरेंसी से एवं ईमानदारी से लागू करने का प्रयास करूंगा। साथ ही शहर में जाम की समस्या पर बोले कि कानपुर एक महानगर है बल्कि एक विशेष महानगर है इसके अपने स्ट्रैंथ है

इसके अपने एडवांटेजस हैं यहां पर एजेंसीज है प्राधिकरण है नगर निगम है इंडस्ट्रीजबॉडी है यूपीसीडा है इन सभी लोगों को-ऑर्डिनेट करके जो डेवलपमेंट में इश्यूज होंगे उन्हें रिजॉल्व करना पड़ेगा यह मेरा प्रयास रहेगा प्रशासन ने कहा है माननीय मुख्यमंत्री जी चाहते हैं कि निवेश बढ़ें और कानपुर आगे किए बिना वो हो नहीं सकता है ये मेरा पूरा प्रयास होगा जो मेरा अनुभव है कानपुर देहात जनपद में भी मैं रह चुका हूं। तथा एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आईजीआरएस की रैंकिंग में हुए फीडबैक में सुधार को लेकर

अधिकारियों का धन्यवाद किया तथा वर्तमान समय में मिले फीडबैक को ध्यान में रखकर आइजीआरएस कि शिकायतो पर और ज्यादा ध्यान देने के लिए कहा। कोषागार कार्यालय में जिला अधिकारी महोदय के स्वागत समारोह में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, एडीएम सिटी महोदय, कोषाधिकारी महोदय, एसीएम प्रथम महोदय सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने नवागंतुक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को बुके देकर उनका स्वागत किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments