अखिल पासी समाज महासभा रजि. उ. प्र. द्वारा सोहेलदेव पासी एवं अन्य पासी समाज के महाराजाओं की मनाई गई जयंती जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मीचीफ़ खागल पासी
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर,अखिल पासी समाज महासभा रजि. उ. प्र. द्वारा सोहेलदेव पासी एवं अन्य पासी समाज के महाराजाओं की मनाई गई जयंती जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मीचीफ़ खागल पासी आपको बताते चलें घाटमपुर के चिल्ली मीरानपुर में दिनांक 2,2,2025 दिन रविवार को बसंत पंचमी के दिन
अखिल पासी समाज महासभा रजि. उ. प्र. द्वारा सोहेलदेव पासी एवं अन्य पासी समाज के महाराजाओं की जयंती मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मीचीफ़ खागल पासी उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र कुमार (कुमार हॉस्पिटल),एवं पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान,अतुल बाजपेई,प्रकाश पासवान, लक्ष्मण पासी (विधायक), डॉक्टर पिंटू वर्मा, सूरज पासी, रामकुमार पासी, चंद्रपाल पासी, मुन्नालाल पासी, विनोद पासी आदि मुख्य रहे वही कार्यक्रम में मनोरमा (मनु) सिंगर द्वारा कई समाज के गीत गाय गए एवं वीर
महाराजाओं की गाथा गाई गई साथ ही समाज के बच्चों द्वारा अनेकों अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें प्रमुख कार्यक्रम रहा नशा मुक्ति का जिसको देखकर सभी आए हुए अतिथि एवं कार्यक्रम में सम्मिलित लोग मंत्रमुग्ध हो गए वही कार्यक्रम आयोजक रहे ज्ञान प्रकाश विमल, रामनाथ पासवान, शिवकरन पासवान, बाबू पासवान,राजकुमार पासवान ,सागर वर्मा, राधेलाल पासवान
,रामआसरे पासवान, किशन पासवान आदि मुख्य रहे वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी केचीफ़ खागल पासी ने अपने उद्घोषन में कहा कि हमारे पूर्व वंशज सभी राजा महाराजा रहे हैं और उनके किले आज भी मौजूद हैं पर हमारे पूर्वजों का इतिहास दबाया गया है पर अब आप सभी लोग जाग जाइए शिक्षित बनिए संगठित रहिए साथ ही संबोधित करते हुए कहा कि आज 2 फरवरी को हमारे सोहेलदेव महाराज का जन्म दिवस एवं महाराज सीता पासी का जन्मदिवस है वही कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अनेकों अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें हजारों लोग मौजूद रहे