सेवानिवृत्त हुए जे ई और नाईट गार्ड की सी एम ओ कार्यालय में भव्य विदाई सम्मान समारोह किया गया
समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद
जनपद बलरामपुर से सेवानिवृत्त हुए राम मनोरथ मौर्य जे ई और मुस्ताक अली 4th क्लास नाईट गार्ड की दिनाँक 28 /02/2025 को अपनी सम्पूर्ण सेवा काल के दौरान पूर्ण निष्ठा ,ईमानदार एवँ लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवनिर्वित्त हुए इस अवसर पर कार्यालय मुख्यचिकित्सा अधिकारी बलरामपुर से सेवानिवृत्त दिनांक 28/02/2025 से सेवानिवृत हुए । विदाई सम्मान समारोह में जे ई राम मनोरथ मौर्य व नाईट गार्ड मुस्ताक अली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने माला पहना कर
सम्मानित किया। और साथ में उपहार भेट किया। समस्त स्टाफ डॉ बी पी सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शिवेंद्र मणि त्रिपाठी जिला प्रबंधक अधिकारी, राजेश पाण्डेय जिला मलेरिया अधिकारी, अरविन्द मिश्रा जिला स्वास्थ अधिकारी और समस्त अधिकारी एवँ कर्मचारी ने माला पहना कर स्वागत किया उपहार प्रदान कर विदा किया गया एवँ उनके अग्रिम भविष्य के लिए शुभ कामनाये दी गयी इस अवसर पर व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
संवाददाता हकीम आजाद