*बेटियां हमारी शान*अवार्ड सेरेमनी का हुआ आयोजन।
सुहैल आफताब,समय व्यूज।
कानपुर,9 मार्च दिन रविवार को युवराज कल्चरल वेलफेयर सोसाइटी और एटीएम प्रोडक्शन की तरफ से बेटियां हमारी शान चौथे वर्ष अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन आनंद मंगलम लान बररा कररही में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चौबेपुर ब्लाक प्रमुख राजेश शुक्ला जी, अलीम खान सर, डॉक्टर हेमंत मोहन, अमित तिवारी ऑर्गेनाइजर, महबूब आलम खान,विजय कुमार, दानिश खान, सरवर आलम, अचिन अरोड़ा,शशि राज,नितिन कुमार, युवराज मौर्य सैफ खान आदि उपस्थित रहे।
जिसमें उन आदित्य महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने साहस परिश्रम और संपूर्ण जोश से समाज में एक नई मिसाल कायम की है इसी के साथ एग्री नंदिनी भरतनाट्यम अणिमा मोहन ने भारतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत किया और दर्शकों का मन मोह लिया साथ ही डॉ आरती मोहन शोभित बाजपेई,नेहा बाजपेई,उमा शर्मा,अनायशा पाठक, संवि सिंह अनायशा सिंह आदि को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और उन्हें मोमेंटो व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।