श्री राम रघुवर आश्रम ट्रस्ट के तत्वाधान में महासमाधि में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप
संवाददाता राजू तिवारी,गौरव प्रजापति
कानपुर_श्री राम रघुवर आश्रम ट्रस्ट के तत्वाधान में महासमाधि में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप आपको बताते चलें डा0 जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सा की टीम द्वारा 235 लोगों का किया गया स्वास्थ परिक्षण
कानपुर। कानपुर दक्षिण नौबस्ता समाधी पुलिया स्थित श्री रामरघुवर आश्रम के महंत अनुज मोहन सक्सेना के सानिध्य में आज प्रातः 10 बजे से ढाई बजे तक समाधी आश्रम में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें दूर दराज से आई महिलाओं एवं पुरुषो के ब्लड प्रेशर, शुगर और आंखो एवं अन्य शारीरिक बीमारियों की जांचे कराई ,डा0 जवाहर लाल रोहतगी स्मारक के चिकत्सकों द्वारा जांच कर उन बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए और दवाइयां भी लिख कर दी गई।
श्री राम रघुवर आश्रम के महंत अनुज मोहन सक्सेना ने बताया कि 1947 में सदगुरु रघुवर दयालजी महाराज की समाधी कि स्थापना हुई थी तभी से लोग इसे समाधी आश्रम के नाम से जानते हैं और यहां प्रत्येक गुरुवार को सैकड़ों की संख्या दूर दूर भक्त जन अपनी समस्याओं और परेशानियों को लेकर आते हैं और समाधी स्थल पर पूजा अर्चना कर अपनी समस्याओं के निदान के लिए गुरुदेव से प्रार्थना करते हैं और समाधी वाले बाबा कि कृपा से दीन दुखियों की समस्याओं का पलभर में निराकरण हो जाता हैं।
इस स्वास्थ शिविर में स्वास्थ परिक्षण करने वाली टीम ने डा0 सोहन श्रीवास्तव, डा0 सौरभ बाबू, डा0 आनन्द मणि, डा0 शालिनी आदि मौजूद रहीं।