न्यू साहू फैमिली रेस्टोरेंट के तत्वाधान में किया गया शरबत वितरण कार्यक्रम
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर_न्यू साहू फैमिली रेस्टोरेंट के तत्वाधान में किया गया शरबत वितरण कार्यक्रम आपको बताते चलें नौतपा के चलते इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है जिसको देखते हुए आम जनमानस की सेवा भाव रखते हुए 1/6/2024 दिन शनिवार को नौबस्ता के दासु कुआं चौराहा स्थित न्यु साहू फैमिली रेस्टोरेंट के तत्वाधान में
विशाल शरबत वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें इस चिलचिलाती धूप में आने जाने वाले हजारों राहगीरों ने रसना एवं रूह_ अफजा शरबत पीकर गला तर किया वही कार्यक्रम आयोजक साहू न्यू फैमिली रेस्टोरेंट एवं न्यू साहू ढाबा संचालक सुरेश कुमार साहू जी से बात करने पर बताया कि अभी हमने बीते दिनों अपने गल्ला मंडी स्थित न्यू साहू ढाबा में शरबत वितरण का कार्यक्रम कराया था वही इन दिनों नौतपा भीषण गर्मी को देखते हुए आज हम लोगों ने अपनी दूसरी ब्रांच न्यू साहू फैमिली रेस्टोरेंट दासु कुआं में विशाल शरबत वितरण का कार्यक्रम रखा हुआ है और हम लोग ऐसे ही समाज सेवा के प्रति कार्यक्रम समय-समय पर करते ही रहते हैं वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय आजाद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा, पंकज सिंह तोमर, विकास त्रिपाठी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आदि लोग उपस्थित रहे