उपविजेता बना कानपुर साउथ रीजनल कबड्डी प्रतियोगिता में
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर_उपविजेता बना कानपुर साउथ रीजनल कबड्डी प्रतियोगिता में आपको बताते चलें मेरठ के सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल में हो रही सीआईएससीई रीजनल कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मैच बुधवार को खेला गया वही कानपुर साउथ ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उसे उपविजेता की ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा इससे पहले सेमीफाइनल मैच में कानपुर साउथ ने वाराणसी को 56- 36 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल मैच में मेरठ ने कानपुर साउथ को 46 – 36 से हराकर खिताब जीता और कानपुर साउथ उप विजेता रही जबकि तीसरे स्थान पर प्रयागराज का कब्जा हुआ जहा कानपुर साउथ टीम का नेतृत्व कैप्टन आर्यन शुक्ला ने किया इस मौके पर प्रिया सचान,रुद्र प्रताप सिंह,धर्मेंद्र पाल, अभिमन्यु सिंह आदि मौजूद रहे