बलरामपुर जनपद में हत्या कर बोरी में एक महिला की सिर कटी मिली लाश
समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद
बलरामपुर में मंगलवार को देहात कोतवाली क्षेत्र में सर कटी महिला की लाश मिली है।जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।मामला बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के कमरिहवा का है। जहा पर मंगलवार को सड़क किनारे दो बोरी में एक महिला की सर कटी लाश मिली है। वही मामले पर जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान लखनी रिंकू सिंह ने बताया कि कमरिहवा निवासी राकेश उपाध्याय घर से अग्रहवा चौराहे पर सामान लेने गए थे। जिसके बाद समान लेकर घर लौट रहे थे।जब वह कमरिहवा के पास पहुंचे तो देखा कि सड़क किनारे खेत में घेरे हुए तार से फसे दो बोरी पड़ी है। जिसमे मक्खी भिनभिना रही थी । जिसके बाद मेरे पास फोन किया की यहां पर बोरी में कुछ पड़ा है और उसमे मक्खी भिनभिना रही है और काफी बदबू भी आ रही है।जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए । प्रधान का कहना है कि सबसे पहले मैने देहात कोतवाली को फोन किया लेकिन जब वहा से आने में देरी देखा तो,उसने डायल 112 नंबर पर फोन किया जिसके बाद पुलिस पहुंची ।पुलिस ने जब बोरी खोला तो उसमे महिला की लाश थी ।जो एक बोरी में पैर और हाथ था तथा दूसरे बोरी में शरीर का बाकी हिस्सा था। लेकिन महिला का सर नही था।
वही मामले पर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची जिसे शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। शव महिला का है। लेकिन पहचान नहीं हो पाई है क्योंकि उसका सर नहीं मिला है। हालांकि इस हफ्ते में किसी के गायब होने की सूचना भी नहीं मिली है। मामले पर पुलिस जांच कर रही है। शव के बारे में जानकारी पुलिस इक्कठा कर रही है। जल्द ही मामले पर खुलासा किया जायेगा।