रमईपुर से निकली स्वतंत्रता की विशाल तिरंगा रैली
समय व्यूज समाचार सेवा
:- एक दर्जन से अधिक गांवों से होकर निकली तिरंगा यात्रा
बिधनू : देश की आजादी के महापर्व 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जनपद में विकासखण्डवार विशाल तिरंगा रैलियां निकाली गई।इसी क्रम में विकास खंड बिधनू अंतर्गत कस्बा रमईपुर से निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा 22 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए एक दर्जन से ज्यादा गांवों ,शहरी क्षेत्रों व कस्बों से होकर निकली।जिसमें सैकड़ो युवा , हर आयु वर्ग के लोग मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।तिरंगा यात्रा सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ रमईपुर से विशिष्ट जनों के द्वारा शुभारंभ कराते हुए निकाली गई।इस दौरान तिरंगा यात्रा ओरियारा , बिनगवां,गल्ला मंडी ,रेस कोर्स मैदान ,इमलीपुर, कसिगवां , पिपरगवां ,शाहपुर मझावन होते हुए हरदौली में यात्रा के समापन स्थल तक पहुंच कर समाप्त हुई।तिरंगा यात्रा के माध्यम से आम जनमानस के बीच देशभक्ति का संदेश देकर आजादी के महापर्व को जन-जन तक पहुंचाया गया। इस दौरान युवा भारत माता की जय ,वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए नजर आए। विशाल तिरंगा यात्रा के मुख्य आयोजक मिंटू सिंह (पूर्व प्रधान पिपरगवां),सूर्य प्रताप सिंह, कुलदीप भदौरिया ,संदीप सिंह ,पवन चंदेल (विधायक प्रतिनिधि) ,दिलीप सिंह पवन चंदेल (प्रधान खेरसा) शालू चक ,तिलक सिंह ,शीबू सिंह समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।