Friday, August 22, 2025
Homeअपना शहरआदर्श नगरपालिका परिषद बलरामपुर की बोर्ड बैठक सम्पन्न एक अरब छ:...

आदर्श नगरपालिका परिषद बलरामपुर की बोर्ड बैठक सम्पन्न एक अरब छ: करोड़ नवासी लाख निन्यानवे हजार अस्सी रूपये का बजट पारित *समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*

आदर्श नगरपालिका परिषद बलरामपुर की बोर्ड बैठक सम्पन्न

एक अरब छ: करोड़ नवासी लाख निन्यानवे हजार अस्सी रूपये का बजट पारित

*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*

आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ के अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई।
जिसमें ग्यारह बजे राष्ट्रगान से आरम्भ हुआ सर्वप्रथम बोर्ड द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये नागरिकों एंव नगर पालिका के पूर्व सभासद कुलदीप कुमार वर्मा के आकस्मिक निधन पर दो मिनट मौन रह कर शोक प्रस्ताव पारित किया गया। तदोपरांत वित्तीय वर्ष 2024-25 के वास्तविक बजट के अनुमोदन के साथ वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु एक अरब छ: करोड़ नवासी लाख निन्यानबे हजार अस्सी रुपये की अनुमानित आय के साथ बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिसके अन्तर्गत नगरीय सेवाएं अवस्थापना विकास परियोजनाएं हेतु मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना CM-VNY के अंतर्गत 20 करोड़ पांच लाख रुपए व स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 99 करोड पांच लाख रूपए की कार्ययोजना के साथ-साथ सीवरेज एवं जल निकासी योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना, वंदन योजना, नगरीय झील/तालाब पोखर संरक्षण योजना, पेयजल हेतु व्यवस्था की कार्ययोजना प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त नगर को विकसित और स्मार्ट सिटी बनाने एवं नगर के सर्वांगीण विकास हेतु कई कार्ययोजना शासन को प्रेषित किये जाने पर विचार किया गया जिसमें मुख्य चौराहों का सौन्दर्यीकरण, पार्कों का सौन्दर्यीकरण, वार्ड में पिंक व सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, सरकारी स्कूलों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, सेफ सिटी के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करना, नगर क्षेत्र में मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्य, स्मार्ट पोल एवं एलईडी लाइट, सिग्नल लाईट के स्थापना के साथ-साथ सोलर बेंच, सोलर पार्क, स्मार्ट बिन की स्थापना का प्रस्ताव शामिल हैl वंदन योजना के अन्तर्गत रानी का तालाब का सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ झारखंडी सरोवर पर दायर वाद में मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद खण्डपीठ लखनऊ के आदेश के क्रम में झारखंडी सरोवर के सौन्दर्यीकरण को दृष्टगत रखते हुए डाले जाने वाले ताजिया को अन्यत्र जगह पर डाले जाने का विचार किया गयाl बैठक में विधायक प्रतिनिधि बृजेन्द्र तिवारी,अधिशासी अधिकारी लाल चन्द मौर्य एवं माननीय सभी सभासदगण उपस्थित रहेl बैठक सहर्ष सम्पन्न हुई।


संवाददाता हकीम आजाद

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments