Sunday, June 22, 2025
Homeअपना शहरज्येष्ठ माह के पावन अवसर पर मंगलवार को न्यू श्री बालाजी ज्वैलर्स...

ज्येष्ठ माह के पावन अवसर पर मंगलवार को न्यू श्री बालाजी ज्वैलर्स एवं करिश्मा बेकरी के सौजन्य किया गया विशाल शरबत वितरण कार्यक्रम समय व्यूज गौरव प्रजापति

ज्येष्ठ माह के पावन अवसर पर मंगलवार को न्यू श्री बालाजी ज्वैलर्स एवं करिश्मा बेकरी के सौजन्य किया गया विशाल शरबत वितरण कार्यक्रम


समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर _ज्येष्ठ माह के पावन अवसर पर मंगलवार को न्यू श्री बालाजी ज्वैलर्स एवं करिश्मा बेकरी के सौजन्य किया गया विशाल शरबत वितरण कार्यक्रम आप को बताते चलें दिनांक 3/6/2025 दिन मंगलवार को सैनिक चौराहा मंजू श्री पार्टी लॉन के सामने न्यू श्री बालाजी ज्वैलर्स एवं करिश्मा बेकरी के सौजन्य से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से विशाल शरबत वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें हजारों राहगीरों ने इस भीषण गर्मी में ठंडे-ठंडे शरबत का लुफ्त उठाया वही कार्यक्रम आयोजन आशुतोष सोनी ने बताया कि यह कार्यक्रम बालाजी महाराज की कृपा से विगत 8 वर्षों से लगातार ज्येष्ठ माह के मंगलवार को करवाते हैं जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे आशुतोष कुमार सोनी, शिवप्रसाद सोनी, राम देवी सोनी, बेटी परी सोनी ,वरुण और अरुण आदि हजारों लोग उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments