Sunday, August 3, 2025
Homeअपना शहरराधिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सेवा के जवानों को...

राधिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सेवा के जवानों को बांधी राखी समय व्यूज/अरुण जोशी

राधिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सेवा के जवानों को बांधी राखी


समय व्यूज/अरुण जोशी

कानपुर। शनिवार को न्यू आजाद नगर स्थित राधिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने 103 यूपी बटालियन एनसीसी के परिसर में भारतीय जवानों को राखी बांधी साथ ही देश की रक्षा पर लगे भाइयों के लिए स्वनिर्मित राखियां भी भेजी। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर बीएल पांडे ने बताया कि यह राखियां धागे य मोतियों का समन्वय नहीं है बल्कि देश के भाइयों के लिए बहनों का यह अपार प्रेम है। इस अवसर पर103 यूपी बटालियन के सीओ ललिताभ रामकृष्णा ने बताया कि बहनों का यह प्रेम हमारे सभी जवानों को एक नई प्रेरणा एवं खुशी दे रहा है। कई जवान जो रक्षाबंधन पर घर नहीं जा पारहे उनकी कलाई अब खाली नहीं रहेगी। साथ ही उन्होंने भी वादा किया कि सीमा पर खड़े भाइयों के लिए भी बहनों द्वारा बनाई हुई राखी भेजी जाएगी। इस अवसर पर सूबेदार सुनील शर्मा, इम्तियाज अली, समर जी एवं सभी स्टाफ एवं विद्यालय के कई शिक्षक एनसीसी सीटीओ भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments