श्री अमरनाथ सेवा मण्डल (रजि०) कानपुर द्वारा चतुर्थ विशाल रूद्राभिषेक एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर _श्री अमरनाथ सेवा मण्डल (रजि०) कानपुर द्वारा चतुर्थ विशाल रूद्राभिषेक एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया आप को बताते चलें श्री अमरनाथ सेवा मण्डल (रजि०) कानपुर द्वारा अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरान छः अलग-अलग स्थानों पर भण्डारे का आयोजन करनें का संकल्प लिया था उसी क्रम में दिनाँक 03 अगस्त, 2025 दिन रविवार को कलेक्शन सेन्टर, गोविन्द नगर थाने के नजदीक चतुर्थ विशाल रूद्राभिषेक एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें शहर के हजारों बाबा के भक्तों ने
भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया एवं अमरनाथ सेवा मण्डल द्वारा किये गये इस कार्य की भूरि-भूरि प्रसंशा की इस शुभ अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों जिनमें क्रमशः विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना , महापौर प्रमिला पाण्डेय, सुरेन्द्र मैथानी, भूपेश अवस्थी , कानपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष भाजपा शिवराम सिंह, क्षेत्रीय जिला अध्यक्ष बुंदेलखंड क्षेत्र प्रकाश पाल, आलोक मिश्रा, पूर्व विधायक अजय कपूर, विजय कपूर , नवीन पण्डित , राजमणि, एवं बालयोगी अरूण पुरी, पनकी धाम के महन्त जितेन्द्र दास जैसे राजनैतिक, सामाजिक एवं धार्मिक हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया, संस्था के पदाधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जैसे हमारी संस्था वर्ष में 4 ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन करती चली आ रही है उसी तरह से इस वर्ष से हर सावन माह में ऐसे ही भण्डारों का आयोजन प्रतिवर्ष करेगी। तथा संस्था के अध्यक्ष राजीव गुप्ता जी ने बताया कि जिस तरह से हम यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से आयोजित कर रहे हैं उसी तरह से जरूरतमन्दों के लिए चलाये जा रहे श्री अमरनाथ सेवा संस्थान हास्पिटल को भी पुनः कोरोना की महामारी के बार चालू करेगें। भण्डारे में फिंगर चिप्स, कटलेट, मुगौडे, पाश्ता, सब्जी पूडी एवं बूंदी का प्रसाद सभी को वितरित किया गया। तथा संस्था द्वारा शहर के प्रमुख हस्तियों को प्रतीक चिन्ह एवं पट्टिका द्वारा सम्मानित किया गया। वही भण्डारे में प्रमुख रूप से आनन्द श्रीवास्तव, सचिन भगत, सुमित कपूर, राजकुमार चोपड़ा, शशिकान्त त्रिपाठी, नरेश तुलसानी, संजय कुमार सराफ, सन्तोष तिवारी, आदित्यकान्त त्रिपाठी, विनोद, राजीव शुक्ला, परीक्षित परिवार, संस्था मीडिया प्रभारी अंजनी निगम, मनमोहन, राजेंद्र कुमार जैन,आदि सैकड़ो शिवभक्त एवं समस्त संस्था के सदस्यगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।