नहर बालागंज मुरलीपुर मार्ग पर टूटी सड़क गढ्ढों में हुई तब्दील 1 फिट भरा पानी:लोग बोले- कई बार शिकायत की गई नगर पालिका ध्यान नही दे रहा,लगभग 10 हजार लोग हो रहे प्रभावित
*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*
बलरामपुर के नगर क्षेत्र की कई सड़के टूटी है जिसके चलते लोगो के आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। बलरामपुर नगर के नहर बालागंज मार्ग की सड़क टूटी हुई है जिसके चलते सड़क गढ्ढों में तब्दील हो गई है।सड़क पर एक फिट पानी भरा हुआ है।जिसके चलते 10 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है।
मामला बलरामपुर नगर के बलुहा चौकी नहर बालागंज मार्ग का है जहां पर सड़क गढ्ढों में तब्दील हो गई है जिसके चलते सड़क में 1 फिट पानी भरा हुआ है।नहर बालागंज के स्थानीय निवासी साबिर आलम, समीर व रेहान ने बताया कि यह सड़क लगभग 6 महीने पहले टूट गई है जिसकी शिकायत कई बार नगर पालिका प्रशासन को की गई है, लेकिन अब तक नगर पालिका ने टूटी सड़क को सही नहीं किया है। सड़क पर गड्ढा होने के चलते पानी भरा हुआ है जिसके चलते लोगों के आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। लोगों का कहना है जब बारिश होती है तो पानी खूब भर जाता है जिसके चलते आवागमन बाधित हो जाता है और जब बड़े वाहन इस मार्ग पर आते जाते हैं तो लोगों के घरों में पानी जाने लगता है। जिसके चलते लोगो को काफी मुसीबत बढ़ जाती है।सड़क टूटने के चलते लोगों का चलना दूभर हो रहा है।लोगों का कहना है कि नगर का यह शॉर्टकट मार्ग होने के कारण इस पर प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में बड़े वाहन और छोटे वाहनों का आवागमन होता है। लेकिन जल भराव की वजह से काफी दिक्कत हो रही है। कभी-कभी इसमें वाहन फंस जा रहे हैं। बारिश हो या न हो पानी हमेशा भरा रहता है। लोगों के मुताबिक लगभग 10हजार की आबादी इस मार्ग से प्रभावित हो रही है।
संवाददाता हकीम आजाद