*डा.नईम हामिद हॉस्पिटल ने ईद मीलादुन नबी के उपलक्ष्य पर यौमे रहमत के तौर पर मनाया।*
*विशाल निः शुल्क चिकित्सा शिविर एवम रक्त शिविर का किया आयोजन।*
सुहैल आफताब,समय व्यूज
कानपुर।दिनांक 22 सितंबर2024 दिन रविवार को विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवम रक्त शिविर का आयोजन किया।जिसमें डॉक्टर्स के परामर्श के अनुसार एच आई वी जांच,शुगर जांच ,बी पी जांच तथा सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित की गई।जिसमें अधिकतर गरीब वर्ग के मरीज अपनी स्वास्थ्य जांच कराने आए और निः शुल्क सुविधा का लाभ उठाया।ज्ञात हो ,डॉक्टर नईम हामिद हॉस्पिटल ईद मीलादुन नबी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष ऐसे जनहित कार्यक्रम करता आ रहा है,जिससे निम्न एवम निर्धन वर्ग को निः शुल्क चिकित्सा का लाभ मिल सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैयद अबुल बरकात नजमी ने किया,मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक डॉ.बी डी पांडे जी रहे।कार्यक्रम में आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई भी उपस्थित रहे।हॉस्पिटल के शिविरों में मरीजों की भारी भीड़ जुटी लगभग 550 लोगों ने डॉक्टर्स की देख रेख में अपना चेक अप कराया जिसमें 65 लोग ऑपरेशन के लिए पंजीकृत हुए।45 लोगों ने रक्तदान किया वरिष्ठ डॉक्टर में डॉ.गयासुद्दीन मोहम्मद, डॉ.अलीमुल्लाह खान, डॉ.शिवांश त्रिवेदी, डॉ.फहद वसीम, डॉ.अजमल हसन, डॉ.जया त्रिवेदी, डॉ.सैफ अनीस, डॉ. मोहसिन , डॉ.समीर, डॉ.असीमुल्लाह खान, डॉ. फिरोज, डॉ.चांद आदि मौजूद रहे।इसके अतिरिक्त क्षेत्र एवम शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित हुए और हामिद हॉस्पिटल टीम के द्वारा हो रहे जनहित कार्यों और टीम के प्रत्येक कर्मचारियों की मेहनत और लगन की सराहना की। अंत में डॉ.मुबारक अली ने सभी का शुक्रिया अदा किया और सभी से अनुरोध किया कि वो अपने जीवन में पैगंबर मुहम्मद साहब के आदर्शों का अनुसरण करें। और इस दिन को यौमे रहमत के तौर पर मनाएँ।डॉक्टर साहब ने अपील की है कि इस दिन मुस्लिम समाज बढ़ चढ़ कर नेकी के काम करे जैसे कि वो सुनिश्चित करे कि उनका पड़ोसी कभी भूखा ना सोए, गरीब व ज़रूरतमंद की मदद करें… बिना मज़हबी भेदभाव के, अस्पतालों में रोगियों की मदद करें।