प्राकृतिक आपदा से घर भूमि के अंदर समा जाने के पीड़ित को शासन प्रशासन से नहीं मिल रही है कोई मदद मदद को आगे आ रहे हैं शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खागल पासी
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर_प्राकृतिक आपदा से घर भूमि के अंदर समा जाने के पीड़ित को शासन प्रशासन से नहीं मिल रही है कोई मदद मदद को आगे आ रहे हैं शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खागल पासी आपको बताते चलें पूरा मामला थाना सचेंडी कानपुर के ग्राम पलरा सर्वेश पासी,शमशेर पासी पुत्र स्वर्गीय श्यामू पासी का है जहां पर बीते 19 तारीख लगभग रात 8 बजे के आसपास इनका घर प्राकृतिक आपदा का शिकार हो गया और पूरा 150 वर्ग गज का घर जमीन कंपन के साथ भूमि के अंदर समा गया था जिससे पूरे मकान का सामान घर गृहस्ती राशन वगैरा सोने चांदी के जेवर आदि पूरे जीवन की कमाई भूमि में समाहित हो गई थी जिससे पीड़ित परिवार में ना रहने की जगह है ना खाने पीने की कोई व्यवस्था है दर-दर भटक रहा असहाय परिवार घटना के करीब एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है पर अभी तक शासन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया ना ही पीड़ित परिवार के लिए कोई नेता सामने आया सामने आए तो सिर्फ क्षेत्र वासी एवं मामले की जानकारी होने पर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी के (चीफ) खागल पासी जो परिवार के घर अपनी पार्टी के पदाधिकारी के साथ बीते बृहस्पतिवार को जाकर पीड़ित परिवार का हाल-चाल लेकर सत्तावना दी थी एवं राशन की व्यवस्था एवं कुछ आर्थिक मदद भी की थी एवं कहां था की आगे कुछ भी दिक्कत होती है तो हम पूरा सहयोग करेंगे उसी को देखते हुए शुक्रवार को पीड़ित परिवार राष्ट्रीय अध्यक्ष खागल पासी के निवास पहाड़पुर बिनगवां आकर मदद की गुहार लगाई जिससे शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी पार्टी के पदाधिकायो ने मिलकर राशन की व्यवस्था, खाद्य सामग्री एवं कपड़ों की व्यवस्था परिवार के सभी सदस्यों को की साथ ही आश्वासन दिया कि सरकार से मदद के लिए हम लोग जिला अधिकारी कार्यालय जाकर मामले की जानकारी लिखित में देंगे एवं उचित सहयोग का आश्वासन लेंगे जिसमें की पार्टी के पदाधिकारी रहे शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी चीफ खागल पासी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र पासवान, रामू पासवान, मुन्ना लाल पासवान,संस्था संयोजक मनमोहन पासी आदि पार्टी के लोग रहे