*राष्ट्रीय आविष्कार अभियान परीक्षा में ग्रुप 5 की टीम अव्वल रही*
*MCQ में मानसी ने पूर्णांक 25 में से 18अंक प्राप्त करके हासिल किया प्रथम स्थान*
*टीम के बच्चों ने दिया जबरदस्त क्विज प्रश्नों का जवाब*
*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*
*बलरामपुर रेहरा* ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता पी. एम.श्री.कम्पोजिट विद्यालय सहजौरा रेहरा बाजार बलरामपुर में रमेश कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी रेहरा
बाजार बलरामपुर के निर्देशन में तथा मोहित देव जिला समन्वयक प्रशिक्षण के मार्गदर्शन में कमाल अहमद ए आर पी गणित,राजेंद्र प्रसाद वर्मा एआरपी विज्ञान, अब्दुर्रज्जाक प्रधानाध्यापक एवं श्रीराम सहायक अध्यापक की देख रेख में संपन्न हुआ, । कंप्यूटर कार्य एवं परीक्षा परिणाम इंद्रसेन यादव के द्वारा किया गया ।यह परीक्षा दो चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण में कुल 168 छात्रों ने परीक्षा में प्रतिभाग किए जिसमें मेरिट से टॉप 25 बच्चों का चयन किया गया ।
रैंडम आधार पर पांच समूह बनाकर इन्टरव्यू लिया गया।
प्रथम चरण की परीक्षा में यूपीएस जिगनी की छात्रा मानसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कम्पोजिट विद्यालय नर्सरी का छात्र शिवम द्वितीय स्थान,उच्च प्राथमिक विद्यालय जिगनी का छात्र अजय कुमार तृतीय स्थान,उच्च प्राथमिक विद्यालय भेलिया मदनपुर का छात्र आबिद अली चतुर्थ स्थान एवं कम्पोजिट विद्यालय सहजौरा के अबुजैद पंचम स्थान प्राप्त किए ।
द्वितीय चरण की परीक्षा में रैंडम आधार पर पांच ग्रुप बनाया गया जो अंतिम चरण की परीक्षा क्विज के माध्यम से संपन्न हुई। क्विज परीक्षा में बृजेश कुमार कम्पोजिट स्कूल रहमतपुर,रीतेश उच्च प्राथमिक विद्यालय जिगनी,चंद्रमणि कम्पोजिट
विद्यालय बंजारिया हुसैन, अनुष्का मिश्रा कम्पो जिट विद्यालय अचलपुर चौधरी एवं विजय पाल कम्पोजिट विद्यालय कंछर असरफ पुर की टीम प्रथम स्थान पाकर विजय हासिल की। यह टीम जनपद स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। प्रतियोगिता में टॉप दस के छात्रों को विज्ञान किट मोमेंटो, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार एवं थानाध्यक्ष सादुल्लाह नगर मनोज कुमार सिंह एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर तुलसीराम,खान मोहम्मद,असगर अली, अरशद अब्बासी, रामकरन,सत्येंद्र कुमार मोहम्मद अफजल,राकेश कुमार, कामता प्रसाद,महेंद्र कुमार,अमित सिंह विनय सोलंकी,गिरीश मौर्य,जमाल एवं शिक्षकों के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था उत्तम रही।
संवाददाता हकीम आजाद