Tuesday, October 15, 2024
Homeअपना शहरदशहरे के अवसर पर संपन्न हुआ शस्त्र पूजन एवं दशहरा मिलन समारोह...

दशहरे के अवसर पर संपन्न हुआ शस्त्र पूजन एवं दशहरा मिलन समारोह डॉक्टर यू एस सिंह ने कर दी यह घोषणा समय व्यूज गौरव प्रजापति

दशहरे के अवसर पर संपन्न हुआ शस्त्र पूजन एवं दशहरा मिलन समारोह डॉक्टर यू एस सिंह ने कर दी यह घोषणा


समय व्यूज गौरव प्रजापति


कानपुर _दशहरे के अवसर पर संपन्न हुआ शस्त्र पूजन एवं दशहरा मिलन समारोह डॉक्टर यू एस सिंह ने कर दी यह घोषणा आपको बताते चलें 12 अक्टूबर दिन शनिवार को विजय दशमी के अवसर पर क्षत्रिय जागरण समिति के मुख्य संरक्षक तथा जागृति हॉस्पिटल, मंदाकिनी हॉस्पिटल रॉयल पदमनभम गेस्ट हाउस एवं जागृति


आयुर्वैदिक कॉलेज के संचालक डॉ यू एस सिंह एवं क्षत्रिय जागरण समिति के अध्यक्ष रणविजय सिंह सेंगर के द्वारा रॉयल पद्मनाभ गेस्ट हाउस नौबस्ता में शस्त्र पूजन एवं दशहरा मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जैसा कि सभी को विदित है कि वर्षों से परंपरा चली आ रही है कि दशहरे के पावन पर्व पर शस्त्रों का पूजन किया जाता रहा है, उसी कड़ी में आज भी जोर शोर से कार्यक्रम

आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा, भाजपा जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, गोल्डन मैन, आदि उपस्थित रहे वही डॉ यू एस सिंह ने शस्त्र पूजन में ये घोसड़ा किया कि जो भी उनके हॉस्पिटल में गरीब मरीज आएगा

उझको इलाज में समुचित छूट दी जाएगी वही समाज मे डॉ यू एस सिंह को क्षत्रियों का मसीहा कहा जाता है वही कार्यक्रम में करीब 500 लोगों को सम्मानित किया गया अध्यक्ष रणविजय सेंगर ने क्षत्रियों को संगठित करने का संकल्प लिया, आज कार्यक्रम में

सिद्धार्थ राठौर, जागृति ट्रस्ट सचिव संजय सिंह,पी के परिहार, विमल सेंगर, बबलू सेंगर, जितेंद्र चंदेल, दीपू भदौरिया, बउवा ठाकुर, आशु सिंह,मोहित सिंह, रोहित सिंह, गोपाल मिश्रा,नीरज चौहान, रणधीर सिंह, अभिषेक चौहान, लल्लन सेंगर, संजय भदौरिया, अवधेश सिंह, नवीन सिंह, कुलदीप भदौरिया, हरिओम भदौरिया आदि उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments