बलरामपुर में रेलवे ट्रैक के पास युवक का मिला शव:दिल्ली से आ रही ट्रेन से गिरकर हुई युवक की मौत,मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला है युवक
*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*
बलरामपुर में एक 24 वर्षीय युवक का शव बहादुरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक के बगल मिला है। जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक युवक मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला है जो दिल्ली से आ रही ट्रेन से घर जा रहा था।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया है।
घटना बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास का है। जहां पर शक्ति स्मारक डिग्री कॉलेज के सामने रेलवे पटरी के बगल एक 24 वर्षीय युवक का शव मिला है।प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक दिल्ली से आ रही ट्रेन से घर जा रहा था इसी बीच वह ट्रेन से नीचे गिर गया जिससे उसको गहरी चोट लगने से मौत हो गई । 24 वर्षीय युवक अभिषेक कुमार पुत्र विनोद कुमार मुजफ्फरपुर जिला बिहार का रहने वाला है।जिसकी आज ट्रेन हादसे में मौत हो गई है।
वही मामले पर जानकारी देते हुए देहात कोतवाली प्रभारी दुर्गेश सिंह ने बताया कि युवक की मृत्यु दिल्ली से आ रही ट्रेन से गिरने की वजह से हुई है।वह जब युवक ट्रेन से गिरा है तो उसको गहरी चोट आई है जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। युवक बिहार का रहने वाला है युवक के पास आनन्द विहार से मुजफ्फरपुर का रेल टिकट मिला है जो आनंद बिहार से अपने घर जा रहा था। मृतक युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।पुलिस द्वारा मृतक युवक के परिवार को सूचना दी गई है। परिजनों के पहुंचने के बाद युवक के शव को पीएम के लिए भेजा जाएगा।
संवाददाता हाकीम आजाद