Tuesday, October 22, 2024
Homeअपना शहर*एन. यू. गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रतिभावान बच्चे गोल्ड मेडल से सम्मानित*...

*एन. यू. गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रतिभावान बच्चे गोल्ड मेडल से सम्मानित* *सम्मान पाकर बच्चों के खिले चेहरे।* *बच्चों ने कहा,कि शहर और प्रदेश का नाम करेंगे रौशन।* सुहैल आफताब,समय व्यूज।

*एन. यू. गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रतिभावान बच्चे गोल्ड मेडल से सम्मानित*
*सम्मान पाकर बच्चों के खिले चेहरे।*

*बच्चों ने कहा,कि शहर और प्रदेश का नाम करेंगे रौशन।*


सुहैल आफताब,समय व्यूज।

कानपुर एन. यू. गर्ल्स इंटर कॉलेज के परिसर में पीटीएम के दौरान बच्चों को उनके अथक मेहनत और प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुख़तार आलम साहब एवं मोहम्मद शुएब खान सेक्रेटरी लोकसभा एस्टीमेट डेवलपमेंट एग्रीकल्चर कमेटी न्यू दिल्ली पार्लियामेंट अफेयर्स


और एडवोकेट शमशुद्दीन साहब (सदर) जिलानी साहब और प्रबन्धक श्री आरिफ सर एवं सदस्य (श्री फिरदौस और श्री अनवार) हसीब अहमद, प्रिंसिपल अंजुम नाहिद, वाइस प्रिंसिपल फौजिया अफ़्शा, अलीम खान फाउंडर एंड डायरेक्टर ऑफ़ द ब्रिटिश इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टिट्यूट ऐंड कंप्यूटर एजूकेशन सेंटर से सम्मिलित हुए। सदर साहब ने श्री मुखतार आलम एवं मोहम्मद शुऐब खान को फूलों से सम्मानित किया ।
श्री मुखतार आलम के द्वारा छात्रा नशरा को प्रदेश स्तर पर गोल्ड मेडल एवं अशफिया को सिलवर मेडल से सम्मानित किया गया। लायबा एवंं इनाया को गोल्ड मेडल और उमर कक्षा KG को सिलवर मेडल से सम्मानित किया गया।
हमें यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन, कानपुर द्वारा आयोजित सर सैयद दिवस समारोह के दौरान एन यू गर्ल्स इंटर कॉलेज कानपुर की टॉपर छात्रा फ़लक खुर्शीद को भी सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक डॉ. नदीम फारूकी और उनकी पत्नी सुश्री अंजुमन फारूकी द्वारा प्रदान किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments