सेंट मेरिज कॉन्वेंट हाई स्कूल का वार्षिक सांस्कृतिक समारोह हुआ संपन्न
समय व्यूज उप संपादक सुधीर कनौडिया
कानपुर_सेंट मेरिज कॉन्वेंट हाई स्कूल का वार्षिक सांस्कृतिक समारोह हुआ संपन्न आपको बताते चलें सेंट मेरिज कॉन्वेंट हाई स्कूल कैंट कानपुर की स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक 24.10.2024 को सीनियर विभाग कक्षा 6 से 12 के वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया या अवसर विद्यालय न केवल विद्यालय के गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है बल्कि उसकी शैक्षिक उपलब्धियो को भी प्रकाशित करता है समारोह का शुभारंभ अतिथि ब्रिगेडियर शब्बरूल हसन एस.एम वशिष्ठ अतिथि श्री स्टीफन पीडी,आईडीईएस सी ई ओ कैंट बोर्ड, बिशप ऑफ इलाहाबाद डॉ. लुई मस्करेनस तथा सम्माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर दिया गया कार्यक्रम का प्रारंभ ईश वंदना द्वारा किया गया छात्राओं ने विद्यालय के 125 वर्ष वर्षों के शैक्षिक तथा संस्कृतिक इतिहास को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया हिंदी नृत्य नाटिका जागृति द्वारा मन में सकारात्मक सोच रखकर समाज में नए परिवर्तन का संदेश दिया संगीत मात्र स्वयं के जीवन को ही प्रभावित नहीं करता अपितु दूसरों के जीवन को भी प्रसन्नता से भरता है इस संदेश को अत्यंत ही रोचक तरीके से प्रस्तुत किया लयबद्ध समूहगान ने दर्शकों के हृदय में विशेष स्थान प्राप्त किया पश्चात नृत्य तथा भारत के विभिन्न लोक नृत्य को देखकर प्रांगण में उपस्थित अभिभावक मंत्रमुग्ध हो उठे सोशल मीडिया का बच्चों पर पड़ रहे प्रभावो का नाटय मंचन कर उन्हें सचेत किया गया व अपने जीवन के लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी गई मेरी वार्ड स्कूल के छात्रों ने किसानों के जीवन से संबंधित विभिन्न समस्याओं को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया वीर जवानों के बलिदानों को याद कर वहां उपस्थित दर्शकगण देश प्रेम से अ अभिभूत हो गए विद्यालय आर्केस्ट्रा द्वारा विभिन्न वाद्ययंत्रों के माध्यम से गीतों की धूनों को सुनकर दर्शन झूम उठे कार्यक्रम के अंत में ग्रैंड फिनाले की नृत्य प्रस्तुति को अत्यंत ही भव्य अंदाज में दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि ने छात्राओं के श्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें अपने जीवन में प्रतिभावान बनने की प्रेरणा दी समारोह के समापन पर प्रधानाचार्य सिस्टर प्रभा सी.जे. ने समारोह में उपस्थित सभी अभिभावकों व गणमान्य अतिथियों को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया