Sunday, November 24, 2024
Homeअपना शहरबिनगवां गांव को चोरों ने बनाया निशाना एक ही रात में तीन...

बिनगवां गांव को चोरों ने बनाया निशाना एक ही रात में तीन घरों में की चोरी किसी के लाखों तो किसी के हजारों रुपए चोरी समय व्यूज विशेष संवाददाता

बिनगवां गांव को चोरों ने बनाया निशाना एक ही रात में तीन घरों में की चोरी किसी के लाखों तो किसी के हजारों रुपए चोरी

समय व्यूज विशेष संवाददाता


सेन पश्चिमपरा थाना क्षेत्र में हो रही पुलिस रात्रि गस्त की खुली पोल

कानपुर _बिनगवां गांव को चोरों ने बनाया निशाना एक ही रात में तीन घरों में की चोरी किसी के लाखों तो किसी के हजारों रुपए चोरी आपको बताते चलें कानपुर कमिश्नरेट के थाना सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में बीती रात 23/11/2024 को अज्ञात चोरों ने विनगवां गांव में धावा बोल दिया और तीन घरों से माल चोरी कर फुर्र हो गए आपको बता दें शशांक सिंह सेंगर ने बताया कि दिनांक 23.11.2024 की रात लगभग 2 बजे अज्ञात चोरों द्वारा मेरे घर में घुसकर अलमारी से सोने के हार दो पीस, सोने की अंगूठी 10 पीस, पायल 16 पीस चांदी की, मंगलसूत्र तीन एवं कंठी माला 1सोने का ,बिछिया 19 सेट चांदी की, नाक की कील 7 पीस सोने की, बेदी मांग टीका दो पीस सोने के, कान के दो सेट बाला तीन सेट झुमकी एक सुई धागा, टप्स चार पीस सोने के, कंगन चार पीस सोने के, कमर पेटी एक पीस चांदी की, बच्चों के कंगन 8 सेट चांदी के तथा घर में रखा हुआ नगद केस 170000 रुपए चोरी कर ले गए इसमें सोने चांदी के जेवरात की कीमत लगभग 18 लाख रुपए की है साथ ही बताया जब हम लोग सुबह सोकर जगे तो देखा कि अलमारी का सारा सामान एवं बैग बिखरे पड़े हैं छत पर चढ़कर गए तो देखा कि जेवरात के खाली डिब्बे छत पर बिखरे पड़े हैं वही एक डिब्बे के नीचे एक मोबाइल रखा मिला जिस पर

पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया गया संदिग्ध युवक

आधार कार्ड मिलने पर पुष्पेंद्र निवासी गनेशीपुर बरईगढ़ को पूछताछ हेतु पुलिस चौकी सेन पश्चिम पारा में पुलिस के सुपुर्द किया मेरे घर पर लगे सीसीटीवी कैमरा लगा है जिसमें चोरी की घटना के सभी फुटेज प्राप्त किया जा सकते हैं इसी के साथ गांव के ही सुनील कुमार पुत्र प्रहलाद के घर से पेट की जेब में रखें 2000 रुपए चोरों ने चोरी कर ले गए वही गांव के मोहम्मद फहीम पुत्र मो.नसीम के घर से एक मोबाइल रेडमी 12c एम आई नंबर 8687010616566552, 868701061656660 है एवं 5500 रूपये नगद चोरी कर ले गए वही साथ ही बताया कि सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र की पुलिस की रात गस्त की पुलिसिंग सही से हो रही होती तो आज हमारे यहां एवं हमारे ग्राम के लोगों के यहां चोरी नहीं हुई होती वहीं पूर्व पार्षद मेनका सिंह सिंगर से बात करने पर बताया कि थाना पुलिस रात में सही से पुलिसिंग नहीं करती है सिर्फ फोटो खींचकर ग्रुप में भेज देती है वहीं अगर रात गस्त सही से हो रही होती तो बीते जनवरी महीने पहले हमारे सेंगर गारमेंट्स में चोरी हुई थी वह चोरी भी ना होती और अभी तक उस चोरी का खुलासा सेन पश्चिम पारा पुलिस नहीं कर पाई है या सरासर थाना पुलिस की लापरवाही की वजह से सभी चोरियां हो रही हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments