मैदानेश्वर धाम में लगा मेला दूर-दूर से आए लोग
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर _मैदानेश्वर धाम में लगा मेला दूर-दूर से आए लोग आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश कानपुर के घाटमपुर नवेड़ी रोड,रेउना मार्ग,ग्राम सरैया में मैदानेश्वर धाम में विगत वर्षों की भांति विशाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के क्षेत्र एवं दूर दराज से लोग आए वही मैदानेश्वर धाम में स्थापित हुल्का मरही माता एवं काली माता के मंदिर प्रांगण की मान्यता है कि यहां जो लोग
नारियल और चुनरी का प्रसाद चढ़ाते हैं उनकी सभी मान्यताएं पूर्ण होती हैं तभी यहां पर लोग दूर दराज से आए और मेले का आनंद भी लिया जिसमें मेला संचालक मुख्य रूप से रहे राजेश सिंह वरिष्ठ पत्रकार वहीं मुख्य रूप से पधारे मुक्तानंद जी महाराज, उमानंद जी, शिष्य भक्ता नंद जी, आगुरे यादव पुत्तन, मौजी लाल, लाखन रामकेश,साधु प्रसाद, मनोज कुमार,बृजेश कुमार,राजू राणा जिला सचिव बसपा कानपुर नगर, राघवेंद्र सिंह रामनारायण राणा आदि हजारों महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे