2004 में अंडर 17 MCA कैंप में रोहित शर्मा के नेट बॉलर थे मोहम्मद जमा
समय व्यूज समाचार सेवा
रोहित शर्मा अपने टीनएज समय के नेट गेंदबाज मोहम्मद ज़मा के साथ और दूसरी तस्वीर में अमोल भाई महान अभिनेता दिलीप जोशी के साथ
आपको बताते चलें मोहम्मद जमा मुंबई के रहने वाले हैं उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा के 2004 में अंडर 17 MCA कैंप में नेट बॉलर था जिसका मुझे गर्व है..आज वह इतने महान खिलाड़ी हैं और वह मुझे आज भी नहीं भूले हैं