Wednesday, December 4, 2024
Homeअपना शहरटैलेंट सर्च परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राओं को मिला पुरस्कार हाजी असरार...

टैलेंट सर्च परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राओं को मिला पुरस्कार हाजी असरार खान पब्लिक स्कूल के अयान जफर को मिला बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड *समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*

टैलेंट सर्च परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राओं को मिला पुरस्कार

हाजी असरार खान पब्लिक स्कूल के अयान जफर को मिला बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड

*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*

बलरामपुर। तहरीम खान क्लासेस और हाजी असरार खान स्कूल की तरफ से सादुल्लाह नगर क्षेत्र में स्थित आमिना कान्वेंट स्कूल में रविवार को रूरल टैलेन्ट सर्च प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस परीक्षा में परिषदीय व निजी स्कूलों के 400 बच्चों ने प्रतिभाग किया था जिनमें से उत्तीर्ण हुए सुपर 30 बच्चों को सम्मानित किया गया, इसमें हाजी असरार अहमद खान पब्लिक स्कूल के अयान जफर और एक अन्य स्कूल की लड़की तहरीम को बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। तहरीम खान कोचिंग क्लासेज के डायरेक्टर शम्सुला ने बताया कि प्रतियोगिता के इस दौर में ग्रामीण प्रतिभाएं उचित समय पर सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास के अभाव में दब जाती हैं, जिसको देखते हुए ग्रामीण बच्चों में आत्मविश्वास व उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए तहरीम खान क्लासेस और हाजी असरार खान स्कूल ने रूरल टैलेंट सर्च परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन कराकर ग्रामीण बच्चों को आगामी चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने का काम कर रहा है। हाजी असरार खान स्कूल के प्रबंधक जमशेद खान ने बताया कि मेरे विद्यालय के 43 में से सात बच्चे टॉपर रहे, अतः प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन के लिए परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सुपर 30 बच्चों को उनके द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और तहरीम खान मैनेजमेंट को हाजी असरार अहमद खान स्कूल के प्रबंधक द्वारा 10 हजार का चेक भी प्रदान किया गया। पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मलिक एज़ाज़ अहमद वरिष्ठ समाज सेवी, अंसार अहमद खान एमडीएचआरए, डॉ. इस्तेखार अहमद, अब्दुर्रहमान प्रवक्ता एमवाई इंटर कॉलेज उपस्थित हुए ।
इस परीक्षा के आयोजन में हाजी असरार अहमद खान स्कूल आमिना कान्वेंट स्कूल के मैनेजमेंट का भरपूर सहयोग रहा, इसके अतिरिक्त संबंधित संस्था के स्टाफ जफरुल आब्दीन, फ़सीउल्लाह मोनिश हाशमी आदि का विशेष योगदान रहा।


संवाददाता हकीम आजाद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments