*स्लम बस्ती के बच्चों के लिए निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ।*
सुहैल आफताब,समय व्यूज।
कानपुर,दिनांक 30 नवंबर दिन शनिवार को विजयनगर, सिलबट्टा चौराहा स्लम एरिया में औरा ट्रस्ट ने ठाकुर दिलीप सिंह समिति के पढ़ने वाले स्ट्रीट चिल्ड्रन के लिए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में लगभग 95 बच्चे उपस्थित रहे, जिन्होंने शिविर से लाभ प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना और ठंड से बचाव के उपायों की जानकारी देना था। डॉ. अमरीन फातिमा , डॉ. राहुल रस्तोगी, मनमोहन सिंह, राजेंद्र कौर, शिखा, प्रिया आदि लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। डॉ. राहुल रस्तोगी ने बच्चों को ठंड से बचने के उपाय, संतुलित आहार में हरी सब्जियों के महत्व और स्वस्थ रहने के लिए दैनिक आदतों के बारे में जानकारी दी।शिविर के दौरान बच्चों को आवश्यक औषधियाँ वितरित की गईं और उन्हें यह सिखाया गया कि ठंड के मौसम में कैसे खुद को सुरक्षित और स्वस्थ रखा जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में औरा ट्रस्ट की ओर से बच्चों को एक संदेश दिया गया:-
*”स्वस्थ नागरिक, सफल राष्ट्र।”*
इस अवसर पर डॉ. अमरीन फातिमा ने कहा, हमारा उद्देश्य केवल चिकित्सा सहायता प्रदान करना नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग को यह संदेश देना है कि मानवता की सेवा ही सर्वोच्च धर्म है। ज्ञात हो,AURA ट्रस्ट पूर्व में हमेशा से ही ज़रूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहा है और भविष्य में भी रहेगा।
यह शिविर न केवल चिकित्सा सेवा प्रदान करने का एक प्रयास था, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का भी एक सार्थक कदम था। औरा ट्रस्ट का उद्देश्य हमेशा मानवता के प्रति समर्पण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार लाना रहा है।
औरा ट्रस्ट ने एक बार फिर साबित किया है कि यह संगठन समाज के कमज़ोर तबके के वंचित लोगों को सशक्त बनाने और उनकी ज़रूरतों को पूरा करने में अग्रणी है।