समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद
बलरामपुर आज दिनांक 11 दिसंबर 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंडास बुजुर्ग और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार का विजिट किया गया!विजिट के दौरान गंडास बुजुर्ग आरबीएसके की टीम बी मूवमेंट रजिस्टर moic के कक्ष में नहीं पाया गया
जिससे आरबीएसके नोडल द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई!और साथ ही यह कहा गया कि आरबीएसके की मूवमेंट रजिस्टर अधीक्षक के कमरे में रहेंगे और इसके साथ दूसरी विजिट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहरा बाजार में RBSK mo डॉक्टर के डी गौतम द्वारा यह बताया गया कि RBSK मूवमेंट रजिस्टर ऑप्टोमेट्रिस्ट नरेंद्र नाथ पांडे के कमरे में रखा है यहां बहुत ही खेत का विषय है, कि दोनों जगह विजिट करने पर आरबीएसके टीम अपने कार्य में लापरवाही देखने को मिली इसकी जानकारी दोनों अधीक्षक को दे दिया गया है साथ ही अपने अस्तर से कार्रवाई के लिए भी कहा गया है!
गैड़ास बुजुर्ग मे पल्स पोलियो में 45 टीम, 15 सुपरवाइजर , 1 मोबाइल टीम 1 ट्रांजिट और 1 सुपरवाइजर 3 सेंटर देख रहे है,उसी तरह रेहरा बाजार में पल्स पोलियो में 69 टीम, 23 सुपरवाइजर, 1 सुपरवाइजर 3 सेंटर देख रहे है!
विजिट के दौरान डॉ अनिल कुमार चौधरी एसीएमओ, डॉ एस के श्रीवास्तव नोडल आर बी एस के और डी इ आई सी मैनेजर उपस्थित रहे!