Friday, December 27, 2024
Homeअपना शहरश्री रामरघुवर आश्रम के तत्वाधान में निकल गई विशाल पद यात्रा ...

श्री रामरघुवर आश्रम के तत्वाधान में निकल गई विशाल पद यात्रा समय व्यूज गौरव प्रजापति

श्री रामरघुवर आश्रम के तत्वाधान में निकल गई विशाल पद यात्रा


समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर _श्री रामरघुवर आश्रम के तत्वाधान में निकल गई विशाल पद यात्रा आपको बताते चलें श्री राम रघुवर आश्रम के तत्वाधान में दिनांक 22 दिसम्बर 2024 दिन रविवार को विशाल पद यात्रा का आयोजन किया गया समाज में एकता अखंडता, प्रेम,सद्भावना के प्रतीक सदगुरु महात्मा रघुवर दयाल जी महाराज (चचा जी महाराज) के निजनिवास रघुवर दयाल मार्ग आर्यनगर से सदगुरु महात्मा रघुवर दयाल जी महाराज ( चचा जी महाराज) की महासमाधि स्थल

नौबस्ता गल्ला मंडी समाधि पुलिया तक पद यात्रा का आयोजन किया गया। पद यात्रा में सैकड़ों की तादात में महासमाधि स्थल के भक्त उपस्थित रहे।यात्रा का आयोजन श्री राम रघुवर आश्रम के सर्वराकार सदगुरु महात्मा अनुज मोहन दास जी महाराज के द्वारा किया गया, सदगुरु महात्मा अनुज मोहन दास जी महाराज ने बताया कि पद यात्रा का उद्देश्य समाज में एकता अखंडता समाज में प्रेम सद्भावना लोगो तक पहुंचाने के लिए निकाली गई ,आज कल समाज में नवयुवक अपने मार्ग से भटक रहे है गलत संगत में पड़ कर नशे की ओर बढ़ रहे जिससे उनका भविष्य भी खतरे में है पद यात्रा के माध्यम से नवयुवकों को धार्मिक कार्यों से जोड़ने अपने माता पिता का सम्मान करने अपने बुजुर्गो का आदर करने और उनको सदमार्ग में चलने,समाज में प्रेम भावना के उद्देश्य से निकाली गई है। पद यात्रा के समापन महासमाधि स्थल गल्ला मंडी में विशाल भंडारे के आयोजन के साथ किया गया।पद यात्रा में मुख्य रूप से परम पूज्य गुरु मां दुर्गा काली, असीम सक्सेना,अभय सक्सेना, प्रवीण सक्सेना,एडवोकेट राजपूत सिंह, नीरज शर्मा, फजल गरी,राम प्रकाश शास्त्री, शोभा श्रीवास्तव (नगर पार्षद) ,आशीष कुमार द्विवेदी, राहुल गुप्ता, विमल श्रीवास्तव, सुबोध वर्मा, धनिष राय, सबनम राय, अतुल श्रीवास्तव, शीलू श्रीवास्तव,अरुण राजपूत, अंजनी, गौरव मिश्रा,अमन सक्सेना, गोलू सक्सेना, गौरांग सक्सेना, चैतन्या सक्सेना, नीरू द्विवेदी, आशू द्विवेदी, अनुराग द्विवेदी , विजय करन, प्रकाश, कौशल, विजय दीनानाथ, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments