मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के ओदेश से आज मेमोरियल जिला चिकित्सालय के में संचालित पोषण पुर्नवास केन्द्र(एन आर सी )का निरीक्षण।
*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*
*बलरामपुर* मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के ओदेश से आज मेमोरियल जिला चिकित्सालय के में संचालित पोषण पुर्नवास केन्द्र(एन आर सी )का निरीक्षण अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सन्तोष कुमार श्रीवास्तव(नोडल आर बी एस के), श्री सिताँशु रजक द्वारा किया गया!जिसमे एन आर सी इंचार्ज डॉ अजय पाण्डेय, डाइटिंसि यन श्री मती रिंकी, स्टॉफ नर्स श्री
मधुकर और कुक केयर टेकर श्री रंजीत मौजूद मिले! इस साल एन आर सी मे 203 बच्चो को भर्ती किया गया है!जिसमे 195 बच्चो का सफल इलाज किया गया है!अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा माता /पिता के इंसेंटिव के बारे मे जाँच किया गया, जो अक्टूबर तक सही पाया गया तथा निर्देशित किया कि भुगतान मे देरी ना की जाये!एन आर सी वार्ड और किचन के निरिक्षण के दौरान वार्ड मे ठण्ड से बचने के लिए और हीटर का इंतजाम हो! इसके साथ साथ प्लेइंग एरियाc का भी निरिक्षण किया और बच्चो के खेलने के लिए खिलौने भी मौजूद मिले तथा एन आर सीके डॉक्टर ने मुख्य विकास अधिकारी और खिलौनो की मांग की!
संवाददाता हकीम आजाद