*पैशन पब्लिक स्कूल ने आयोजित किया मैत्री क्रिकेट मैच*
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर। बच्चों का मन पढ़ाई में लगा रहे इसके लिए पढ़ाई के साथ साथ खेल भी बहुत ही आवश्यक है, जिससे शरीर फिट रहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पैशन पब्लिक स्कूल पिपौरी मेहरबान सिंह का पुरवा कानपुर द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रधान चौधरी भीम सिंह तथा पार्षद अर्पित यादव ने किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद स्कूल के प्रबंधक राधेश्याम गुप्ता सह प्रबंधक संदीप कुमार गुप्ता प्रदीप कुमार गुप्ता ने प्रतीक चिन्ह देकर किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें इस तरीके के खेलकूद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि आगे चलकर वह अपने विद्यालय के साथ साथ शहर का नाम रोशन कर सके।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा गुप्ता ने बताया कि यह टूर्नामेंट पन्द्रह पन्द्रह ओवरों का खेला गया, मैच की समाप्ति के बाद विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट फील्डर बेस्ट बल्लेबाज तथा बेस्ट बॉलर को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। दोनों ही टीम के कोच श्याम देव त्रिपाठी तथा आलोक सचान को विद्यालय प्रबंधन कमेटी की ओर से पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर विद्यालय के स्पोर्ट्स टीचर संजय कुमार ने भी अपना भरपूर योगदान दिया।