उत्कर्ष नर्सिंग कॉलेज एवं हॉस्पिटल में पंचदिवसीय स्पोर्ट कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर_उत्कर्ष नर्सिंग कॉलेज एवं हॉस्पिटल में पंचदिवसीय स्पोर्ट कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है आपको बताते चलें कानपुर के परसौली गांव स्थित उत्कर्ष नर्सिंग कॉलेज एवं हॉस्पिटल में पंचदिवसीय स्पोर्ट कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्रिकेट वालीबाल एवं बैडमिंटन खेला जा रहा है जिसमें क्रिकेट में लड़कों ने विजय प्राप्त की एवं लड़कियों में gnm सेकंड ईयर की लड़कियों ने विजय प्राप्त की थी जिसके coordinator मुकेश त्रिवेदी रहे इसी तरीके से वॉलीबॉल में गर्ल्स में बीएससी सेकंड semester विनर रहा और लड़कों में bsc 2 sem विजई रहे जिसके coordinator अर्पित कटियार रहे इस तरह से बैडमिंटन में gnm विजई रहे जिसके coordinator मानसिंह रहे वहीं इन सभी कार्यक्रमों के अध्यक्ष CEO हरीपाल सिंह उपस्थित रहे.वहीं सी.ई.ओ.हरीपाल सिंह जी से बात करने पर बताया कि यह पांच
दिवसीय हमारे स्पोर्ट के एनुअल फंक्शन हो रहे हैं जो 30 तारीख से शुरुआत हुई है और 5 तारीख तक चलेंगे वही अर्पित कटियार ने बताया कि यह जो सभी स्पोर्ट के कार्यक्रम चल रहे हैं इनके विनर 3 तारीख को घोषित किए जाएंगे वही जिसमें मुख्य रूप से रहे उत्कर्ष नर्सिंग कॉलेज एवं हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर राजेश त्रिवेदी, सी. ओ. चेयरमैन विद्योतिमा त्रिवेदी ,डायरेक्टर डॉक्टर उत्कर्ष त्रिवेदी, सी.ओ. डायरेक्टर यशस्विनी मिश्रा आदि मुख्य रूप से रहे