केडीकेएल शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम “हमारा संविधान- हमारा गौरव”कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में स्कूल के विद्यार्थियों ने जमकर लिया प्रतिभाग
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर _केडीकेएल शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम “हमारा संविधान- हमारा गौरव”कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में स्कूल के विद्यार्थियों ने जमकर लिया प्रतिभाग आपको बताते चलें दिनांक 17 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से विद्यालय प्रांगण में हमारा संविधान हमारा गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका
उद्घाटन भाजपा कानपुर दक्षिण जिले के अध्यक्ष मा. शिवराम सिंह जी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रवि सतीजा जी, क्षेत्रीय संयोजक श्रीमती संगीता चौहान, जिला मंत्री जसविंदर सिंह जी, शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ की जिला संयोजक बी.एल पांडे जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन दीक्षित, एवं वर्तमान मंडल अध्यक्ष सुमित कश्यप रहे। प्रतियोगिता के अंतर्गत
भाषण, क्विज एवं निबंध लेखन में विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़ करके हिस्सा लिया। प्रश्नोत्तरी के अंतर्गत बच्चों से संविधान एवं संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर से संबंधित प्रश्न किए गए जिसमें से पंच तीर्थ एवं बाबा साहब के जीवन वृत से संबंधित रहे। विजेता विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में आराध्या, अनन्या, अदिति, तेजस,जय,आस्था,व्योम,उर्वशी,माही, दिव्यांशी, सृष्टि, अंश, आदि प्रमुख रहे। जिलाध्यक्ष माननीय शिवराम सिंह जी ने संविधान एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जीवन वृत पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। रवि सतीजा, संगीता चौहान, बी एल पांडे, शशिकांति बाजपेई एवं व्यंजना आदि ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम का
संचालन विद्यालय के संस्थापक/ प्रधानाचार्य एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री के. के वाजपेई ने किया।श्रीमती अंजलि मिश्रा,नीलूशुक्ला,निधि,मृदुला,आशा,शिखा,प्रिया,सुमन,भावना,साधना, लक्ष्मीकांत,प्रमोद, हरिराम,बालगोविंद,राहुल,सत्यनारायण,धर्मेंद्र एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।वही कानपुर दक्षिण भाजपा जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह जी से बात करने पर बताया कि यह जो हमारा संविधान हमारा गौरव कार्यक्रम के. के. बाजपेई जी ने अपने विद्यालय प्रांगण पर कराया है जिससे संविधान के रचयिता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर उनके जीवन चरित्र एवं व्यक्तित्व के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई है साथ ही कहा कि बाबा साहब के बारे में सभी को अधिक से अधिक जानकारी होनी चाहिए वही रवि सतीजा जी ने कहा कर्म योग के सच्चे साधक वंशज जो दिनमान के बाबासाहेब भीमराव जी गौरव हिंदुस्तान के गौरव हिंदुस्तान के आदि पंक्तियां सुनाई