Tuesday, February 4, 2025
Homeअपना शहरकेमेस्ट्री बाई गुरुजी में सरलतम विधि द्वारा कक्षा 12सी.बी.एस.सी बोर्ड की रासायनिक...

केमेस्ट्री बाई गुरुजी में सरलतम विधि द्वारा कक्षा 12सी.बी.एस.सी बोर्ड की रासायनिक विज्ञान की कक्षाएं चालू समय व्यूज व्यवस्थापक संपादक मनोज शुक्ला

केमेस्ट्री बाई गुरुजी में सरलतम विधि द्वारा कक्षा 12सी.बी.एस.सी बोर्ड की रासायनिक विज्ञान की कक्षाएं चालू

समय व्यूज व्यवस्थापक संपादक मनोज शुक्ला

कानपुर _केमेस्ट्री बाई गुरुजी में सरलतम विधि द्वारा कक्षा 12सी.बी.एस.सी बोर्ड की रासायनिक विज्ञान की कक्षाएं चालू आपको बताते चलें किदवई नगर के ब्लॉक राधा माधव मंदिर केमेस्ट्री बाई गुरुजी में 12सी.बी.एस.सी बोर्ड की रासायनिक विज्ञान की कक्षाएं चालू हो चुकी हैं जिसमें आज दिनांक 19,1,2025 दिन रविवार को करीब 35 विद्यार्थियों ने अपना हुनर 3 घंटे का बोर्ड पेपर के समतुल्य परीक्षा देकर दिखाए इस परीक्षा को अभ्यास एग्जाम का नाम देकर इसलिए लिया गया ताकि विद्यार्थी फाइनल एग्जाम में कोई गलती ना करें उन्हें नाम रोल नंबर विषय कोड, केंद्र कोड इत्यादि की जानकारी एवं अभ्यास कराया गया वही केमेस्ट्री बाई गुरु जी के प्रबंधक नितिन तिवारी एमएससी,बी एड (गुरुजी) से बात करने पर बताया कि या हमारी कोचिंग क्लासेस हैं और जैसा कि आप जानते हैं कि बच्चों के बोर्ड एग्जाम नजदीक हैं बच्चों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है जिसको देखते हुए आज हमने बच्चों को एक डेमो पेपर दिया हुआ है जिसको 3 घंटे में सभी को सॉल्व करना है और ऐसा करने से बच्चों की काफी समस्याएं दूर हो जाएगी क्योंकि बच्चे जब पहली बार बोर्ड एग्जाम का पेपर देखते हैं तो काफी परेशानियां होती हैं वही हम उन्हें यहां पर डेमो करवा रहे हैं ताकि इस तरह जब बच्चे बोर्ड एग्जाम में पेपर देखें तो उनको ज्यादा परेशानियां न हो और बच्चे परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments