AFDM कल्याण संस्थान के संगे बुनियाद पर हुआ जश्ने खिदमते इंसानियत कॉन्फ्रेंस का आयोजन
समय व्यूज समाचार सेवा
बिठूर_AFDM कल्याण संस्थान के संगे बुनियाद पर हुआ जश्ने खिदमते इंसानियत कॉन्फ्रेंस का आयोजन आपको बताते चलें 9 फरवरी 2025 को जश्ने खिदमते इंसानियत कॉन्फ्रेंस का आयोजन शाम 8 बजे अंजुमन फरोग दीन ए मुस्तफा (AFDM) कल्याण संस्थान की तरफ से बैकुण्ठपुर बिठूर रोड कल्याण्पुर कानपुर नगर में आयोजित किया गया। जिसमें कानपुर वा आसपास के ओलमाए दीन शामिल हुए। अयोजन में ओलमाए दीन ने कहा कि समाज से व्याप्त कुरीतियों को दूर किया जाये। और शादियों को सादगी और पैगंबर साहब की सुन्नत पर किया जाये। शादियों में दहेज प्रथा और फिजूल खर्च पर समाज के जिम्मेदार लोगों को रोक लगानी चाहिये। आयोजन मे अंजुमन फरोग दीन ए मुस्तफा (AFDM) कल्याण संस्थान के
सभी सदस्य ने यतीम व गरीब बच्चों को शिक्षित बनाने तथा हर मुमकिन मदद करने संकल्प लिया। AFDM कल्याण संस्थान के अध्यक्ष हाफिज़ व कारी मोहम्मद इमरान क़ादरी सहाब ने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार और नेक राह पर चलाया जाए ताकि वह समाज वा राष्ट्र के अच्छे नागरिक बन सकें और देश को ऊँची बुल्दियों तक ले जा सके। इसी लिये संस्था आने वाले दिनों में निःशुल्क प्रि० स्कूल कंप्यूटर कोर्स, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स चलाएगी ताकि बच्चे देश तथा समाज कि तरक्की में भगीदार बन सकें।
आयोजन मे AFDM कल्याण संस्थाण के महामंत्री हाफिज मोहम्मद इमरान रज़ा ने भी अपने विचार रखे उन्होंने बताया कि संस्था के महत्वपूर्ण उद्देश भूखों को खाना खिलाना विध्वा व गरीब औरतों को सिलाई, कढाई का कोर्स करवाना व नए रोजगार के रास्ते हमवार करना संस्था का लक्ष्य है।
जिसमें आयोजन की सरपरस्ती काजी ए शहर हज़रत मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही साहब ने की। आयोजन में तकरीर हज़रत मौलाना सैय्यद जकरिया अशरफी और मौलाना असगर साहब ने की। इस प्रोग्राम का आगाज़ हज़रत करी वसीम अशरफी ने अल्लाह के मुकद्दस कलाम से किया। इस प्रोग्राम में हज़रत मौलाना मेहदी हसन, हज़रत कारी मुनव्वर हुसैन, हज़रत करी इकबाल, हज़रत शब्बीर अशरफी, हजरत फैसल अलीमी, हज़रत अल्लामा सिराज खान क़ादरी, हज़रत मौलाना फहीम बरकाती, हज़रत मौलाना मुशफिक, हज़रत ,हज़रत मौलाना मुमताज अली,हज़रत करी रईस, हज़रत मौलाना ताहिर, हज़रत मौलाना शोएब, हज़रत मौलाना तंजीम, हज़रत हाफिज शमीम बरकाती, व दीगर ओलमाए दीन आयोजन में शामिल रहे। वही तमाम लोगों की मौजूदगी में AFDM कल्याण संस्थान की तरफ से तकरीबन 100 बच्चों को ड्रेस बैग कॉपी किताब कलम इत्यादि बांटा गया ताकि वह दिल्लगी से शिक्षा हासिल करें। वही कार्यक्रम आयोजको ने देश की तरक्की वा अमनो आमान और सलामती की दुआ की गई।