डीएम ने किया डाइट में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ , विज्ञान मॉडल का अवलोकन कर छात्रों का बढ़ाया मनोबल
*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*
*बलरामपुर* जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में एक दिवसीय जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ डीएम पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा दीप्रज्वलन कर किया गया।
इस दौरान उन्होंने विज्ञान मॉडल का अवलोकन किया एवं छात्रों से विज्ञान मॉडल के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा सभी का मनोबल बढ़ाया।
डीएम ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा बहुत ही अच्छे एवं नवाचार वाले मॉडल प्रस्तुत किए गए। विज्ञान मॉडल से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ता है तथा उनकी सोच में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होगा।
इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद , बीएसए शुभम शुक्ल तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं , प्रधानाचार्य उपस्थित रहें।
संवाददाता हाकिम आजाद