Thursday, March 13, 2025
Homeअपना शहरशिव शक्ति उत्थान सेवा समिति द्वारा जटेश्वर धाम कुम्हुपुर में 9 दिन...

शिव शक्ति उत्थान सेवा समिति द्वारा जटेश्वर धाम कुम्हुपुर में 9 दिन रहेंगे भक्तिमय एवं तीन जोड़ों की होगी शादी समय व्यूज गौरव प्रजापति

शिव शक्ति उत्थान सेवा समिति द्वारा जटेश्वर धाम कुम्हुपुर में 9 दिन रहेंगे भक्तिमय एवं तीन जोड़ों की होगी शादी


समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर _शिव शक्ति उत्थान सेवा समिति द्वारा जटेश्वर धाम कुम्हुपुर में 9 दिन रहेंगे भक्तिमय एवं तीन जोड़ों की होगी शादी आपको बताते चलें कानपुर नगर के कुम्हुपुर ग्राम में शिव शक्ति उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में जटेश्वर धाम जो स्वयं प्रकट हुए महादेव शिवलिंग मंदिर प्रांगण में विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ नवदिवसीय कार्यक्रम रखे गए हैं जिसमें

सर्वप्रथम 18,2,2025, दिन मंगलवार को कलश यात्रा से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ इसके बाद श्री राम कथा का आयोजन हुआ एवं निशुल्क नेत्र की जांच एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा वहीं 26 फरवरी महाशिवरात्रि के पवन दिन में सामूहिक कन्या विवाह कराया जाएगा वही राम कथा में कथा वाचक श्री देवकीनंदन पांडेय जी महाराज वृंदावन के मुखारविंद से रसपान कर सकेंगे वही कथा

वाचक देवकीनंदन पांडेय जी महाराज का समिति अध्यक्ष रमेश सविता एवं कोषा अध्यक्ष पंडित विजय शर्मा एवं सोनू सविता ने पुष्पहार पहनाकर आशीर्वाद लिया वही कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे अरुण पुरी जी महाराज महंत जाजमऊ,देवेंद्र सिंह भोले सांसद, अभिजीत सिंह सांगा विधायक, राजेश दीक्षित,डॉ बी.के. साहू, डॉ राजेश त्रिवेदी वही कार्यक्रम आयोजन करता उमाशंकर विश्वकर्मा, रमेश सविता, पंडित विजय शर्मा, संत राम पासवान, भगवान दिन पासवान, राधा कृष्ण पासवान, वेद प्रकाश विश्वकर्मा,उमाशंकर त्रिवेदी, श्री किशन पासवान, सोनू सविता, सुनील सविता आदि समिति के कार्यकर्ता मुख्य है वही कार्यक्रम आयोजक शिव शक्ति उत्थान सेवा समिति के प्रबंधक रमेश सविता जी से बात करने पर बताया कि जटेश्वर धाम के शिवलिंग स्वयंभू है वह स्वयं प्रकट हुए थे और यहां पर विगत वर्षों से लगातार महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नव दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होता है एवं मेला लगता है जिसमें बच्चों के लिए झूले एवं खाने पीने की चीज आदि की दुकान आदि लगाई जाती हैं एवं यहां पर बाबा के भक्त दूर दराज से आते हैं और जो भी भक्त श्रद्धा भाव से भगवान जटेश्वर धाम में मांगता है तो वह उसको प्राप्त होता है वही इस वर्ष हम लोग समिति द्वारा कन्या विवाह करा रहे हैं जिसमें तीन जोड़े की शादी भी यहां पर होगी निशुल्क नेत्र शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है वही समिति कोषाध्यक्ष पंडित विजय शर्मा जी से बात करने पर बताया कि यहां पर विगत 14 वर्षों से लगातार महाशिवरात्रि के पावन पर्व के शुभ अवसर पर 9 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन होता है जिसमें इस वर्ष सबसे महत्वपूर्ण कन्या विवाह होगा जो समिति की ओर से पहली बार कराया जा रहा है

Previous article
Next article
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments