महाशिवरात्रि पर्व पर केवीए द्वारा भंडारे का किया गया भव्य आयोजन
समय व्यूज/अरुण जोशी
कानपुर। महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर कानपुर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा गुमटी नंबर 5 स्थित बाटा शोरूम के सामने कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन की अध्यक्षता में राहगिरो एवं क्षेत्रीय लोगों के लिए विशाल एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलए ग्रुप के चेयरमेन सेठ मुरारी लाल अग्रवाल एवं कोपो स्टेट के चेयरमैन मालिक विजय कपूर गुलशन गांधी आदि शहर के वरिष्ठ उद्यमियोंआगमन हुआ। मुख्य अतिथियों का स्वागत व सम्मान कानपुर व्यापारी एसोसिएशन केवीए के सभी पदाधिकारीओ द्वारा पटका माला व शाल उड़ाकर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा राहगीरों एवं क्षेत्रीय लोगों को गरमा गरम पूरी सब्जी खीर का प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से केवीए के अध्यक्ष संजय टंडन महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल कपिल सभरवाल अमित घई आदि सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।