Wednesday, March 12, 2025
Homeअपना शहरहनुमंत विहार थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न ...

हनुमंत विहार थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न समय व्यूज गौरव प्रजापति

हनुमंत विहार थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

समय व्यूज गौरव प्रजापति


कानपुर_हनुमंत विहार थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न आपको बताते चलें आगामी होली पर्व एवं चल रहे रमजान तथा ईद को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु हनुमंत विहार थाना परिसर में नौबस्ता एसीपी चित्रांशु गौतम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, धर्मगुरु, मौलवी, पुरोहित और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। वहीं इस दौरान चित्रांशु गौतम जी ने उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की।

उन्होंने बताया कि होली रंगों का त्योहार आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनाने की अपील की किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही, होली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। वही थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि डीजे रात्रि दस बजे से सुबह छः बजे तक नहीं बजेगा, निर्धारित गाईडलाइन के तहत आवाज रहेगी यदि डीजे बजाने के दौरान कोई विवाद होती है।तो तत्काल डीजे बंद करके पुलिस को सूचना दें। वही अपने-अपने क्षेत्र के चौकी प्रभारी का नंबर भी साझा किया ताकि किसी भी किमत पर अस्लील गाने व भड़काऊ गाने नहीं बजेंगे। बैठक में उपस्थित लोगों ने भी अपने सुझाव दिए और पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस बावत प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम लगातार गश्त करेगी और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।इस मौके पर थाना स्टाफ सहित क्षेत्र के सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments