होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ संपन्न राधा कृष्ण संग खेली गई फूलों की होली
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर _होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ संपन्न राधा कृष्ण संग खेली गई फूलों की होली आपको बताते चलें कानपुर के हनुमंत विहार में श्री राम जानकी रामलीला समिति द्वारा दिनांक 22,3,2025 दिन शनिवार को होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राधा कृष्ण संग खेली गई फूलों की होली वही राधा कृष्ण के सॉन्ग पर राधा रानी आजा ना कान्हा के मंचन पर सभी दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रहे दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी वही कार्यक्रम आयोजक रहे मुख्य रूप से अमित शुक्ला एम. डी. एक्टिव सिक्योरिटी एजेंसी वही कार्यक्रम में रंजीत यादव मंडल कार्यसमिति सदस्य, ज्ञानू मिश्रा, विकास सिंह, अजय गुप्ता, मयंक गुप्ता आदि मुख्य रहे वहीं कार्यक्रम में फूलों की होली में सैकड़ो लोगों ने राधा कृष्ण का सिंगार कर फूलों की होली खेली एवं राधा कृष्ण संग झूमे जिसमें सैकड़ो लोग उपस्थित रहे