1 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/ दस्तक अभियान की अंतर्भागीय समन्वय बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई संपन्न
*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*
*बलरामपुर* 01 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की अंतरविभागीय समीक्षा बैठक डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि इस दौरान सभी ग्राम पंचायतों / नगर निकायों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर घर जाकर संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूक किया जाए , उन्होंने विशेष साफ सफाई , फॉगिंग आदि का अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया ।
विद्यालयों में हैंड वॉश व अन्य स्वच्छता संबंधित जागरूकता गतिविधियां आयोजित किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सभी विभाग माइक्रो प्लानिंग बनाते हुए सभी गतिविधियों को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करेंगे।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
संवाददाता हकीम आजाद